लखनऊ। सावन के तीसरे सोमवार के लिए शिवालयों में देर रात तक तैयारियां चलती रहीं। बाजारों में श्रद्धालु ने पूजा सामग्री खरीदीं। कई मंदिरों व घरों में ‘ओम नम: शिवाय” का जाप 24 घण्टे के लिए शुरू हो गया। समापन पर रुद्राभिषेक भी किया जाएगा। श्रद्धालु बताते हैं कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए दूध, गंगा जल, गन्ने के रस शहद, बेल पत्र, धतूरा आदि से पूजन करने पर अलग-अलग प्रकार की मनोकामना पूरी होती है। रुद्राभिषेक आदि सभी पूजा के अनुष्ठान मंदिर में सम्पन्न करना चाहिए।
डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर, सदर बाजर स्थित द्वादश ज्योर्तिलिंग धाम मन्दिर, सीतापुर रोड स्थित अहिबरनपुर, राजेन्द्रनगर स्थित महाकाल शिव मन्दिर, चौक स्थित कोनेश्वर महादेव मन्दिर, चौपटिया स्थित प्राचीन बड़ा शिवाला, नादान महल रोड पर स्थित सिद्धनाथ मंदिर, आगामीढ़ ढ्योढ़ी सुभाष मार्ग स्थित महामंगलेश्वर महादेव मन्दिर, खदरा में आशुतोष शिव मन्दिर के अलावा जानकीपुरम, इंदिरानगर, गोमतीनगर, आलमबाग सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करेंगे।