लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया संयुक्त अस्पताल के तीसरे तल पर स्थित प्राइवेट वार्ड रूम नंबर 304 में शुक्रवार दोपहर को आग लगी हुई लोगों ने देखा। कमरे से धुंआ निकलता देख वहां के मरीज और तीमारदारों में अफरा-तफरी मची। घटना की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिागेड की सूचना दे दी गयी। मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियां पहुंची आैर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि आग की घटना दोपहर करीब 11 बजे हुई।
घटना के वक्त मौजूद लोगों का कहना था कि आग के चलते कोई बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन इस पर समय रहते ही नियत्रिंत कर लिया गया। वहीं अस्पताल प्रशासन का दावा है कि कोई जानोंमाल की नुकसान नहीं हुआ।घटना के दौरान एक्सरे जांच ढाई घंटे के लिए ठप रही। मरीजों को परेशानी का समाना करना पड़ा। आग की सूचना मिलते ही तमाम तीमारदार अपने मरीजों को लेकर अस्पताल से बाहर आ गए। ओपीडी से तमाम मरीज बाहर की तरफ भागे। जब आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। अस्पताल के निदेशक डा. डीएस नेगी ने बताया कि लाइट की आवाजाही सुबह से ही हो रही थी। इस पर आग लगने से दिक्कतें और बढ़ गयीं। ये कोई बहुत बड़ी घटना नहीं थी। स्पार्क हुआ था, लेकिन जल्द ही दिक्कत को दूर कर लिया गया। मरीजों को कोई दिक्कत नहीं हुई।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.