ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर ने लॉन्च किया ‘कार्टेल’ का ट्रेलर
• 80 पैसा प्रतिदिन में ऑल्ट बालाजी सब्सक्राइब करें
• एमएक्स गोल्ड (एमएक्स प्लेयर की सब्सक्रिप्शन वीओडी सर्विस) पर कार्टेल देखने के लिये सब्सक्राइब करें, प्लांस की शुरूआत 1 रूपया प्रतिदिन से भी कम में हो रही है।
• यह सीरीज ऑल्ट बालाजी, और एमएक्स प्लेयर की एसवीओडी सर्विस: एमएक्स गोल्ड पर स्ट्रीम करने के लिये 20 अगस्त से उपलब्ध होगी
मुंबई: भारत की घरेलू दिग्गज ओटीटी कंपनी ऑल्ट बालाजी और भारत का एंटरटेनमेंट सुपर एप एमएक्स प्लेयर विभिन्न जोनर्स के कई शोज से दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहे हैं। इन जोनर्स में रोमांस-ड्रामा, यूथ-ड्रामा, हॉरर, कॉमेडी, सस्पेंस, थ्रिलर ड्रामा आदि शामिल हैं। #WhoaretheAngres? को लेकर देशभर में कौतूहल पैदा करने के बाद, इन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स ने आखिरकार अपनी आगामी ऐक्शन-ड्रामा वेब सीरीज कार्टेल का ट्रेलर लॉन्च किया है। इस सीरीज के साथ, एमएक्स प्लेयर ने अपनी सब्सक्रिप्शन वीओडी सर्विस की घोषणा की है और दर्शक एमएक्स गोल्ड पर सबसे पहले कार्टेल देख सकते हैं। एमएक्स गोल्ड के प्लांस प्रतिदिन 1 रूपये से भी कम से शुरू हो रहे हैं। इस बीच, ऑल्ट बालाजी जन-साधारण का प्लेटफॉर्म होने की विरासत को बनाए हुए है, क्योंकि उसके लिये प्रतिदिन केवल 80 पैसे चुकाने होते हैं। यह सीरीज ऑल्ट बालाजी, और एमएक्स प्लेयर की एसवीओडी सर्विस: एमएक्स गोल्ड पर 20 अगस्त से स्ट्रीम करने के लिये उपलब्ध होगी।
ट्रेलर की शुरूआत में हम देखते हैं कि “द फैमिली’’ को रानी माई मिलती हैं, जिनकी भूमिका वर्सेटाइल सुप्रिया पाठक ने निभाई है। नौवारी साड़ी पहनने वालीं रानी माई बड़ा दमखम रखती हैं। उसके बाद उनके तीन बेटों- मेजर भाऊ, मधु भाऊ और अभय को दिखाया जाएगा जिनके किरदार तनुज वीरवानी, जितेन्द्र जोशी और ऋत्विक धनजानी ने अदा किये हैं। जब एक किरदार मेजर भाऊ से पूछता है कि उन्होंने अपने भीतर के सैनिक को कैसे मारा, तब वह जवाब देते हैं- “मरा नहीं है वो, पहले वो देश के लिये लड़ता था, और अब अपनी फैमिली के लिये’’ यह सुनकर हम रोमांच से भर जाते हैं। इस महत्वाकांक्षी शो में करीब 137 टैलेंटेड एक्टर्स नजर आयेंगे। यह शो अपने ऐक्शन से भरपूर दमदार ट्रेलर से दर्शकों को रोमांचित करने के लिये तैयार है।
ट्रेलर यहाँ देखें: https://bit.ly/Cartel_Trailer
आज की मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित, कार्टेल में शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले 5 अपराध सरगनाओं की कहानी दिखाई गई है। इसमें यह दिखाया जाएगा कि वे कैसे अपने गैर-कानूनी काम करते हैं और राजनैतिक, न्यायपालिका के और कॉर्पोरेट लोग किसी तरह से आधुनिक समय के अंडरवर्ल्ड के करीब हैं। यह पाँचों गैंग एक-दूसरे के सहयोग और शांति से चलते हैं, क्योंकि रानी माई ने कई साल पहले एक समझौता कराया था। हालांकि, घटनाक्रम के बदलने से इन गैंग्स के बीच असंतुलन पैदा होता है और फिर जो होता है, वही कार्टेल की कहानी है! दिलचस्प ट्विस्ट एवं टर्न्स, धोखे, छल, ऐक्शन और खूब सारे ड्रामा से भरपूर यह मसालेदार ट्रेलर हमें बताता है कि शो कितना रोचक होगा!
इस ट्रेलर के बारे में ऋत्विक धनजानी ने कहा, “आखिरकार, शो का ट्रेलर आ चुका है, और मेरा भरोसा कीजिये, इस समय मैं सबसे ज्यादा खुश हूँ। हर किसी को मेरा एक अलग पहलू दिखेगा। मैं अभय के साथ तीन साल साथ रहा हूँ और उसे स्क्रीन पर देखने का एहसास खूबसूरत है।”
मेजर भाऊ की भूमिका निभा रहे तनुज वीरवानी ने कहा, ‘’कार्टेल कोई साधारण शो नहीं है। यह ऐक्शन ड्रामा का बाप है। और मुझे लगता है कि दर्शकों को ट्रेलर से इसकी झलक मिल जाएगी।‘’
कार्टेल की बात करें, तो यह एक ऐक्शन ड्रामा शो है, जो एक परिवार पर केन्द्रित है। यह शो मुख्य रूप से आंगरे परिवार और चार अन्य अपराध सरगनाओं के इर्द-गिर्द घूमता है, जो शहर के अलग-अलग इलाकों में रहते हैं।
बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किये गये इस शो में कई बेहतरीन कलाकारों ने अभिनय किया है। इसमें जैसे सुप्रिया पाठक, तनुज वीरवानी, जितेन्द्र जोशी, ऋत्विक धनजानी, प्रणति राय प्रकाश, दिव्या अग्रवाल, गिरिजा ओक गोडबोले, अमेय वाघ, मोनिका डोगरा, विक्रम कोचर, विभव रॉय, तनिष्ठा चटर्जी, सनाया पीठावाला, मयूर मोरे, मृणाल दत्त, कृष्ण कौल, अदिति वासुदेव, केवल दासानी, कन्नान अरूणाचलम, सुश्री मिश्रा, अनिल जॉर्ज और कुल मिलाकर 137 कलाकार शामिल हैं।
कार्टेल के बारे में और अपडेट्स के लिये ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर के साथ बने रहिए।