सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म, इमरजेंसी अप्रूवल मिला

0
723

 

Advertisement

 

 

 

 

 

न्यूज। देश में कोविड-19 के डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते बीच वैक्सीनेशन को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन जैनसन के इमजेंसी यूज का अप्रूवल (संस्तुति) दे दिया है। अब इसके भारतीय मार्केट में जल्द मिलने की उम्मीद बन गई है। देश में लोग लंबे समय से सिंगल डोज वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे। स्पूतनिक वी वैक्सीन भी बाजार पर आने के बाद ही लोगों ने उसको हाथों-हाथ लेना शुरू कर दिया। इस व्यक्ति को लगाने के लिए जैसे ही स्मार्ट खुलता है वैसे ही ह कंपनी ने शुक्रवार को ही इमरजेंसी अप्रूवल के लिए आवेदन किया था। इसी दिन ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने इसकी अनुमति दे दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है।

मंडाविया ने कहा कि इस अप्रूवल के बाद कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रही जंग को मजबूती मिलेगी। इस अप्रूवल के इमरजेंसी अप्रूवल की अनुमति हासिल करने वाली वैक्सीन की संख्या पांच हो गई है. कोविशील्ड, कोवैक्सिन, स्यूतनिक-वी और मॉडर्ना की वैक्सीन को पहले ही अप्रूवल मिल चुका है।

 

फ्रीजर की आवश्यकता नहीं

जॉनसन एंड जॉनसन ऐसे एक विशेष फॉर्मूले का प्रयोग कर रही है, जिसके दूसरे बीमारियों से लड़ने में रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. जॉनसन एंड जॉनसन जिस वैक्सीन का निर्माण कर रही है, उसे अस्पताल भेजे जाने तक फ्रीजर में रखने की भी आवश्यकता नहीं है।

Previous articleमेट्रो स्टाफ के लिए अजंता अस्पताल का स्वास्थ्य शिविर
Next articleभारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर कर्मचारियों ने बुलंद की अपनी आवाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here