लखनऊ। स्वाइन फ्लू का प्रकोप राजधानी में धीरे- धीरे बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को स्वाइन फ्लू से शिक्षा अधिकारी की मौत किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में हो गया। राजधानी में स्वाइन फ्लू से यह छठी मौत है। पीजीआई व केजीएमयू से मिली स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को 61 मरीजों में स्वाइन फ्लू पाजिटिव आये है। इनमें केजीएमयू का चार डाक्टर भी स्वाइन फ्लू पाजिटिव है। राजधानी में अब तक स्वाइन फ्लू के लगभग 270 मरीज हो गये है।सरोजनी नगर में तैनात सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को कुछ दिन पहले स्वाइन फ्लू होने पर केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
इसके अलावा शुक्रवार की रिपोर्ट में 61 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गयी। रिपोर्ट में सबसे ज्यादा स्वाइन फ्लू के मरीज केजीएमयू के है। डेंटल यूनिट, छात्रावास सहित विभिन्न विभागों के डाक्टर भी स्वाइन फ्लू पाजिटिव है। इसके अलावा पीजीआई, कानपुर रोड क्षेत्र की कालोनियां सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल है। सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी ने बताया कि स्वाइन फ्लू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए दो टीम बढ़ाकर पांच टीम कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि मरीजों की पुष्टि के बाद टेमी फ्लू दवा परिजनों को भी दी जाती है।