लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेनेजमेंट की निदेशक डॉ अर्चना शुक्ला थी। केजीएमयू कुलपति प्रो एमएलबी भटट्, केजीएमयू उपकुलपति प्रो. मधुमति गोयल, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. जीपी सिंह तथा अधिष्ठाता, दंत संकाय प्रो. शादाब मोहम्मद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अर्चना शुक्ला द्वारा अपने सम्बोधन में केजीएमयू को देश का महत्वपूर्ण चिकित्सा शिक्षा का संस्थान बताते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने बताया कि इस संस्थान द्वारा उत्कृष्ट चिकित्सा शिक्षा प्रदान की जाती है तथा शिक्षा के क्षेत्र में एक शिक्षक को सदैव एक उत्प्रेरक की भूमिका निभानी होती है।
इस अवसर पर केजीएमयू के कुलपति प्रो. भटट द्वारा शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वयं एवं समाज की उन्नति के दो मूलभूत आधार हैं शिक्षा एवं स्वास्थ्य और सौभाग्य से हम सभी को इस संस्था में यह दोनों कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। हम शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य की दिशा में भी कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने देश के निर्माण में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के स्तर के महत्व को समझाते हुए शिक्षा एवं स्वास्थ्य के स्तर में कमी को देश के निर्माण के लिए द्यातक तथा इसके विपरीत शिक्षा के स्तर में बढ़ोत्तरी को देश के निर्माण के लिए सहायक बताया गया। इस अवसर पर कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय के शिक्षकों की उनके उत्कृष्ट शैक्षिक एवं चिकित्सकीय कार्यो की प्रशंसा करते हुए इन्हें इनको सौपें गये चिकित्सक जैसे अति महत्वपूर्ण दायित्वों को कुशलतापूर्वक निर्वाह किये जाने हेतु भी अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर चिकित्सा विश्वविद्यालय की उपकुलपति प्रो मधुमति गोयल ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जिक्र करते हुए बताया कि डा. राधाकृष्णन द्वारा कहा गया था कि शिक्षण एक पेशा न होकर एक उदे्दश्य है। समारोह में चिकित्सा विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट कार्य हेतु सेवाओं हेतु नेत्र विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. विनीता सिंह, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. उदय मोहन एवं नेत्र विभाग की प्रो. पूनम किशोर को इनके द्वारा की गई उत्कृष्ट सेवाओं हेतु प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में डीन, रिसर्च सेल प्रो. आरके गर्ग एवं चिकित्सा विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक, वर्तमान चिकित्सा शिक्षक, छात्र-छात्रायें एवं कर्मचारीगण उपस्थिति रहे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.