गणपति बप्पा का हुआ सिंदूरा अभिषेक

0
1407

News -लाटूश रोड स्थित शिवाजी मार्ग पर ऑस्कर योग साईं कृपा सेवा संस्थान के तत्वाधान में आज 9 वें दिन रविवार को सुबह भगवान श्री गणेश की महाआरती हुई। उसके बाद प्रतिदिन की भांति सहस्त्रनाम पाठ व महामृत्युंजय का जप किया गया। शाम को गणपति बप्पा का सिंदूरा अभिषेक किया गया। इसके साथ ही सिद्धिविनायक की महा आरती का आयोजन हुआ।

Advertisement

 

बप्पा के दरबार में आयोजित डांडिया सुमन पवार, श्वेता पवार, नमिता बिट्टू ,शशि , सुषमा आदि ने भाग लिया। कोविड-19 को देखते हुए प्रतियोगिता बच्चों की ऑनलाइन हो रही है, इसमें बच्चों की वीडियो अभी भी आ रही है , सोमवार की शाम तक आखिरी वीडियो का कलेक्शन किया जाएगा । इसके बाद कोई भी वीडियो एक्सेप्ट नहीं की जाएगा और निर्णायक मंडल बेस्ट वीडियो का चयन करेगा।

Previous articleबलरामपुर निदेशक डॉ राजीव लोचन को सेवा विस्तार देने का विरोध
Next articleकोरोना संक्रमण : समाजवादी पार्टी कार्यालय सोमवार तक बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here