सीने का मांस निकाल बना दिया यह…

0
2176

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के दंत संकाय में मैक्सिलोफेशियल विभाग में मुंह के कैंसर की सफल सर्जरी की जा रही है। यहां पर देश के सिक्किम, बिहार, उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों से तम्बाकू व गुटखा के सेवन से बढ़ रहे मुंह के कैंसर के मरीज सर्जरी कराने के लिए आ रहे है।

Advertisement

शुक्रवार को विभाग के वरिष्ठ डा. हरीराम ने अपनी टीम के साथ सिक्किम की एक महिला के मुंह कैंसर मरीज की सर्जरी की। इसकी खास बात यह थी कि डा. हरी राम ने जबड़ा व मुंह के आतरिक भाग के निर्माण के सीने की मांसपेशियां के साथ त्वचा की ड्राफ्टिंग की। उन्होंने बताया कि इस सर्जरी में खास बात यह है कि मरीज पूरी तरह से ठीक है आैर विभाग में लगातार हो रही सर्जरी सफल है। इससे पहले एक मरीज की जीभ भी बनायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 15 दिन तक सर्जरी के इंतजार की बजाय गंभीरता से लेते हुए तत्काल सर्जरी की। यह मरीज सिक्किम की निवासी है आैर मुंह के कैंसर से परेशान थी। जबड़े के निर्माण में सीने की मांस पेशियों का प्रयोग किया तथा आंतरिक त्वचा की ड्राप्टिंग की गयी। इस सर्जरी में विभाग प्रमुख डा. शादाब मोहम्मद , रेजीडेंट डा. देब राज, डा. रूप गागुंली, डा. जगदीश के अलावा एनेसिस्थिया के डा. रीता भी मौजूद थी।

Previous articleइन डाक्टरों का इस्तीफ़ा स्वीकार, घोटाले में फिर जांच
Next articleलाला जुगल किशोर ने किया कर्णफूल 2017 का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here