महिलाओं को रोजगार के नए अवसरों की मिल रही जानकारी
लखनऊ। बेटियों को आत्मरक्षा के गुरों को सिखाने की बात हो या फिर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का कार्य… प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण महिलाओं को सशक्तिकरण का पाठ पढ़ाया जा रहा है। यूपी में वृहद अभियान के जरिए महिलाओं के स्वावलंबन, सुरक्षा व सेहत की दृष्टि से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रदेश की 60,54,525 ग्रामीण महिलाओं को अब तक जागरूक किया जा चुका है। ग्रामीण इलाकों की महिलाओं व बेटियों को हक की बात, शक्ति संवाद, स्किल व मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग के जरिए उनमें आत्मविश्वास जगाने और आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जहां महिलाओं व बेटियों को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग देने के साथ कार्यशालाओं, संवाद कार्यक्रमों के जरिए उनको सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा हैं तो वहीं दूसरी ओर यूपी सरकार की स्वर्णिम सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर उन्हें स्वावलंबी बनाया जा रहा है। यूपी के ग्रामीण इलाकों में अब तक 11,534 महिलाओं व 52, 439 बेटियों को मार्शल आर्ट व सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा चुकी है वहीं ग्रामीण क्षेत्र की 10,12,409 महिलाओं व 16,76,664 बेटियों को सराकरी योजनाओं के तहत जागरूक किया जा चुका है।
कन्या सुमंगला योजना व महिला पेंशन से मिला सहारा
विभाग की ओर से निराश्रित महिलाओं को विधवा पेंशन और बेटियों को कन्या सुमंगला योजना के तहत सीधे तौर पर लाभान्वित किया गया है। प्रदेश में पति की मृत्योपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत 27.46 लाख महिलाओं को लाभ मिल चुका है वहीं कन्या सुमंगला योजना के तहत 5 लाख 20 हजार बेटियों की सहायता की गई है। इसके साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 32,21,328 बेटियों को सीधे तौर पर लाभान्वित किया गया है। रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं सम्मान कोष योजना के तहत 4,937 हिंसा पीडि़त महिलाओं व बेटियों की सहायता की गई है।
रोजगार के नए अवसरों की मिल रही जानकारी
ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं की टीमों द्वारा रोजगार से जुड़े नए अवसरों की जानकारी साझा की जा रही हैं। जिसके तहत लघु व कुटीर उद्योग, जैविक खेती, मास्क बनाने संग ड्रेस व डिजाइनर ज्वैलरी से जुड़े कामों को सिखाया जा रहा है। महिलाएं उत्साह संग इन कार्यों को सीख रही हैं। अभियान के तहत विभाग की ओर से महिलाओं व बेटियों को स्वावलंबी बनाने के कार्य पर बल दिया जा रहा है।
निदेशक महिला कल्याण मनोज कुमार राय का कहना है कि विभाग मिशन शक्ति के अंतर्गत समस्त कल्याणकारी तथा संरक्षण संबंधी योजनाओं को उत्तर प्रदेश की अंतिम महिला तक पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है। इस मिशन के माध्यम से हम महिलाओं और बालिकाओं के प्रति लोगों की सोच में बदलाव ला रहें हैं।