लखनऊ। कोरोना संक्रमितों की संख्या शहर में धीरे- धीरे बढ़ने लगी है। बृहस्पतिवार को 310 नये मरीजों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गयी, जबकि 246 मरीजों ने संक्रमण से ठीक हो गये। कोरोना संक्रमितों के संख्या बढ़ने का कारण त्योहार पर बड़ी संख्या में लोग घरों से निकलना माना जा रहा हैं। पहले से अलर्ट चल रहे स्वास्थ्य विभाग ने ट्रेसिंग, सैंपलिंग-टेस्टिंग को बढ़ा दिया है। वहीं एंटीजेन किट से जांच के साथ लैब में सैंपल भेजने की तादाद भी अधिक कर दी है। छठ पूजा पर भी बाहर से लोगों का आवागमन बढ़ा है। बाजारों में भीड़ फिर बढ़ रही है।
कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 9158 लोगों के सैम्पल लिये गये है। इसके अलावा इंदिरा नगर 29, अलीगंज 19, गोमती नगर 24, रायबरेली रोड 27, आशियाना 15, महानगर 18, आलमबाग 17, चौक 15, हजरतगंज 10, हसनगंज 15 मरीजों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी। ऐशबाग समेत दूसरे इलाकों की बस्तियों की जांच कराई गई। इंदिरानगर आदि में ब्यूटी पार्लर की भी जांच कराई गयी। उन्होंने बताया कि 2,485 लोगों की एंटीजेन जांच कराई गई है। इनमें एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि दिल्ली, एनसीआर और बिहार से आने वालों कोरोना की जांच कराई जा रही है। बस स्टाप, रेलवे और हवाई अड्डे पर टीमें यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रही हैं। नमूने लेकर जांच कराई जा रही है