शोषितों का जीवन स्तर सुधारना ही उद्देश्य

0
818

लखनऊ. बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की 126वी जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ की डॉ सकुन्तला मिश्र दिव्यांग पुनर्वास विश्विद्यालय इकाई द्वारा छात्र होस्टल मे संगोष्ठी का आयोजन किया किया .जिसमें अवध प्रान्त के प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ शिव कुमार मिश्र जी मुख्य वक्ता मैं कहां की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने ऐसे समाज बनाने का सपना देखा था जिसमें उच्च नीच का स्थान ना हो.

Advertisement

कुलवीर  अतिथि ने कहा कि राजनीति में पद पाने के लिए लोग बहुत कुछ कर गुजरते हैं लेकिन बाबा साहब ने ऐसे पदों को ठुकरा दिया और समाज सेवा कोही अपना उद्देश्य बनाए रखा, महानगर उपाध्यक्ष देवेंद्र मिश्र जी विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में गरीबो व् शोषितो के जीवन स्तर को कैसे सुधरा जाये व् उनकी भूमिका को राष्ट निर्माण के लिए कैसे निर्धारित हो अपना जीवन समर्पित कर दिया।

इस पर चर्चा की गई. अ भा वि प अपने स्थापना वर्ष से ही इस मसीहा द्वारा किये गए कार्यो को जनजागरण के रूप में फ़ैलाने का कार्य करती रही। जिला संयोजक आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, महानगर मंत्री विनय जी, इकाई अध्यक्ष अमित, इकाई मंत्री गौरव व विश्विद्यालय के अधिकांश छात्र रहे.

Previous articleआरडीए से मिले नये कुलपति, कहा – होगा सभी समस्या का निराकरण
Next articleकेजीएमयू के डॉ सुरेश व डॉ जिलेदार डॉ अंबेडकर रत्न सम्मान से सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here