लखनऊ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने थाना क्षेत्र हजरतगंज व गौतमपल्ली क्षेत्रों में पड़ने वाले समस्त प्रमुख अधिष्ठानो का भ्रमण पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेश चंद्र रावत, पुलिस अधीक्षक यातायात पुर्णेन्दु सिंह, पुलिस अधीक्षक विधानसभा सर्वेश कुमार मिश्रा व क्षेत्राधिकारी हजरतगंज अभय कुमार सिंह के साथ भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान एसएसपी ने लोक भवन के मुख्य गेट से दोनों तरफ 50 मीटर दूरी तक नो पार्किंग जोन घोषित करने का आदेश दिया तथा अवैध ठेले-खोमचों को हटाने के निर्देश देते हुए इन प्रमुख अधिष्ठानो पर आने वाले मार्गो को नो वेंडिंग जोन घोषित किया। एसएसपी ने प्रमुख अधिष्ठानों में लगे पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए , छोटी छोटी शिफ्ट में सतर्कता से ड्यूटी करने और भ्रमणशील रहते हुए संदिग्ध लोगों पर नजर रखते हुए लोगों से पूछताछ करे तथा इन एरिया में QRT मोबाइल चलाने के निर्देश दिए हैं।
भ्रमण के दौरान एसएसपी ने थाना गौतमपल्ली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाने की साफ-सफाई व प्रमुख रजिस्टरों का अवलोकन मुख्य रूप से रजिस्टर नंबर 8 का अवलोकन किया गया। जिसमें पाया गया कि एसआई विनोद कुमार द्वारा वाहन चोरी के 5 से 6 मुकदमों में बिना बरामदगी का सार्थक प्रयास ना करते हुए एक माह के अंदर उपरोक्त मुकदमों में एफआर लगा दी गई। जिसके कारण एसआई विनोद कुमार यादव के विरुद्ध प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए हैं तथा एडिशनल एसएचओ गौतमपल्ली को थाने के सभी रजिस्टरों को पूरा करने व रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.