राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप कोरोना संक्रमित

0
598

लखनऊ। योगी सरकार के एक मंत्री नरेन्द्र कश्यप भी कोरोना संक्रमित हो गये है। वह वीवीआईपी गेस्ट हाउस में है। उससे वहां पर हड़कंप मच गया है। आनन-फानन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित राज्यमंत्री के संपर्क में आने वालों की जांच करा है। इनकी रिपोर्ट बुधवार को आने की उम्मीद है। वही राजधानी में 33 लोग कोरोना संक्रमित मिले है।

Advertisement

बताते चले कि विधानमंडल के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आये थे। सोमवार को हुए कार्यक्रम के पहले मंत्री-विधायकों की कोरोना जांच करायी गयी। इस जांच में राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी है। वह वीवीआईपी गेस्ट हाउस ठहरे हुए है। इससे वहां पर हड़कंप मच गया। वहां के स्टाफ में भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। मंत्री के संपर्क में आये 10 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। सभी को दवाएं मुहैया कराई गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्यमंत्री की तबीयत ठीक है। उनमें ऐसे कोई लक्षण नही है।

Previous articleKgmu: निकलने वाली है बम्पर भर्तियां
Next articleआकांक्षी जिलों से स्थानांतरण की मांग के लिए प्रदर्शन किए करीब 250 शिक्षक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here