लखनऊ। योगी सरकार के एक मंत्री नरेन्द्र कश्यप भी कोरोना संक्रमित हो गये है। वह वीवीआईपी गेस्ट हाउस में है। उससे वहां पर हड़कंप मच गया है। आनन-फानन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित राज्यमंत्री के संपर्क में आने वालों की जांच करा है। इनकी रिपोर्ट बुधवार को आने की उम्मीद है। वही राजधानी में 33 लोग कोरोना संक्रमित मिले है।
बताते चले कि विधानमंडल के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आये थे। सोमवार को हुए कार्यक्रम के पहले मंत्री-विधायकों की कोरोना जांच करायी गयी। इस जांच में राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी है। वह वीवीआईपी गेस्ट हाउस ठहरे हुए है। इससे वहां पर हड़कंप मच गया। वहां के स्टाफ में भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। मंत्री के संपर्क में आये 10 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। सभी को दवाएं मुहैया कराई गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्यमंत्री की तबीयत ठीक है। उनमें ऐसे कोई लक्षण नही है।