मेयो मेडिकल सेंटर में अत्याधुनिक के कैथ लैब शुरू

1
713

 

Advertisement

 

 

लखनऊ । गोमती नगर स्थित मेयो मेडिकल सेंटर में अत्याधुनिक कैथ लैब स्थापित कर दी गयी है। इसके उद्घाटन अवसर पर कार्डियक विशेषज्ञ डॉ. मुकुल मिश्र ने कहा कि बदलती जीवन शैली के चलते युवाओं में तनाव बढ़ रहा है। ऐसे में कार्डियक बीमारी तेजी से बढ़ रही है।
कार्डियक विशेषज्ञ डॉ. मुकुल मिश्र ने कहा कि 30 से 40 वर्ष आयु के युवा इसके शिकार हो रहे हैं। कार्य की अधिकता व अन्य कारणों से ब्लड प्रेशर का बढ़ना ह्मदय रोग का पहला लक्षण है। उन्होंने कहा कि समय से अगर इस बीमारी का इलाज कर निंयत्रण कर लिया तो आगे चल कर हालत सुधर सकते है।
इस मौके पर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि बेहतर और तत्काल इलाज मुहैया कराकर ह्मदय रोग से होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में वेटिंग लिस्ट लंबी होने के कारण समय से मरीज को इलाज नहीं मिल पाता है, और उसकी मृत्यु हो जाती है।
इस मौके पर मेयो मेडिकल सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर केएन सिंह ने हृदय रोगियों के इलाज के लिए मेयो मेडिकल सेंटर में अत्याधुनिक जर्मन तकनीक से युक्त कैथ लैब स्थापित की गई है । इसमें ह्मदय रोग से संबंधित समस्त प्रोसीजर एंजियोप्लास्टी, बैलूनिंग, स्टंटिंग, पेसमेक (टेंपरेरी और परमानेंट) सभी प्रकार का इलाज किया जाएगा। जयदेवा इंस्टिट्यूट बेंगलुरु में काम कर चुके मेयो हार्ट केयर सेंटर के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर हितेश गंगवार समेत कई अन्य ह्मदय रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया।

Previous articleजबरन भिक्षावृत्ति कराने वालों पर होगी कार्रवाई
Next articleकोविड-19 : तीसरा ड्राई रन 61 केन्द्रों पर

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here