State’s largest कोविड-19 हास्पिटल का उद्घाटन आज

0
948

मुख्यमंत्री आज करेंगे उद्घाटन
लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का कोविड-19 हास्पिटल का उद्घाटन सोमवार को होने जा रहा है। यह प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड-19 हास्पिटल होगा। इसका उद्घाटन का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंेगे।
केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर ने बताया कि लिम्ब सेंटर को कोविड-19 हास्पिटल बनाया गया है।

Advertisement

 

कोरोना मरीजों के लिए यह सुपरस्पेशियलिटी वाला हास्पिटल होगा। उन्होंने बताया कि यहां पर बिस्तरों की कुल संख्या 320 है, इतने ज्यादा कोरोना मरीजों के लिए बिस्तर अभी तक किसी भी हास्पिटल में मौजूद नहीं है। इसमें सौ बिस्तरों वाला आईसीयू यूनिट भी बनाया गया है, जिसमें जीवन रक्षक उपकरण लगे है। इसमें छह बिस्तर पीआईसीयू तथा छह बिस्तर एनआईसीयू के लिए भी शामिल है। इतना बड़ा आईसीयू भी अभी तक किसी कोविड-19 हास्पिटल में नही है। खास बात यह है कि यहां पर चार अत्याधुनिक आपरेशन थियेटर भी बनाये गये है। तीन कोरोना के एक्सीडेंटल या अन्य गंभीर मरीजों की सर्जरी के लिए बनाये गये है। एक आपरेशन थियेटर को लेबर रूम बनाया गया है। जहां कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी करायी जाएगी। डा. सुधीर ने बताया कि इस कोविड-19 हास्पिटल की खास बात यह होगी कि मरीजों के बेडसाइड ही अल्ट्रासाउंड, ईको, डायलिसिस, सीआरआरटी तथा एक्सरें मिलेगी। एक छत के नीचे फार्मेसी, पैथालॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी होगी। कोरोना से मरने वाले मरीजों के लिए मच्र्युरी अलग बनी है, जहां पर शव रखें जाएेंगे। यहां पर किचन, लॉड्री व अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी।

Previous articleइलाज में लापरवाही का आरोप लगाया, तो दौड़ा दौड़ा कर पीटा!
Next articleLucknow Metro will run, यूवी किरणों से सेनिटाइज होगे टोकन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here