एसटीएफ ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

0
720

लखनऊ। एसटीएफ और इलाहाबाद थाना घूरपुर की संयुक्त टीम ने अन्तर्राष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिर तार किया है। जिनके कब्जे से दो लग्जरी कार, एक मोटरसाइकिल और मेड इन यूएसए की रिवाल्वर व कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस का दावा है कि बरामद हुई लग्जरी कार और मोटरसाइकिल चोरी की हैं।

Advertisement

एसटीएफ ने मुखबिर की सटीक सूचना पर इलाहाबाद थाना घूरपुर के सहयोग से शुक्रवार की रात्रि इरादतगंज चैराहे के पास पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर बाद मौके पर कुछ युवक पहुंच गए। चैराहे के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपी मौके से भागने लगे। यह देख पुलिस ने आरोपियों को दौड़ाकर मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे और उनकी निशानदेही पर दो लग्जरी कार, मोटरसाइकिल, एक रिवाल्वर और कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई रिवाल्वर पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ है। उन्होंने बताया कि बदमाशों का एक संगठित गिरोह है जो कि विभिन्न शहरों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।

पांच गिरफ्तार, चोरी की लग्जरी कारें और मोटरसाइकिल बरामद –

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम प्रतापगढ़ ग्राम ताला निवासी मो० इरशाद, रानीगंज प्रतापगढ़ निवासी रिजवार, इलाहाबाद करछना निवासी मंगल पाण्डेय उर्फ दद्न, विन्ध्याचल मिर्जापुर महेश मिश्रा उर्फ बलिस्टर और इलाहाबाद हुलासगंज निवासी विनोद जायसवाल बताया है। बकौल पुलिस विनोद जायसवाल गाड़ी की रेकी करता है। जिसके बाद अतरसुईया निवासी लकी गाड़ी का लॉक तोड़ता है। बदमाश गाडियां पार कर राजा बनारस की कोठी के पास खड़ी कर देते थे। बलिस्टर गाड़ी की बिक्री का काम करता था। आरोपी राजा बाबू के खिलाफ इलाहाबाद, मिर्जापुर, सोनभद्र व भदोही में लूट व जघन्य अपराधों के तमाम मुकदमें दर्ज हैं। आरोपियों से अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने उन्हें जेल रवाना किया है।

Previous articleसंकट मोचन के दर्शन के बाद शुरू होगा कमांडो २ का प्रमोशन
Next articleकेजीएमयू के सर्जरी विभाग में उच्चस्तरीय स्किल लैब : प्रो. उडवाडिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here