स्टरलाइज्ड भोजन आसानी से हजम कर गया मरीज

0
658

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सर्जिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा किये गये सफल लिवर प्रत्यारोपण के तीसरे दिन मरीज को हल्का भोजन दिया गया। मरीज की पत्नी ने भोजन को आसानी से कर लिया। विशेषज्ञों के अनुसार हालत में सुधार हो रहा है।

Advertisement

बताते चले कि केजीएमयू में पहली बार लाइव लिवर प्रत्यारोपण किया गया है। लिवर प्रत्यारोपण के बाद विशेषज्ञों की टीम लगातार लिवरदान करने वाली पत्नी व मरीज पर लगातार निगरानी रख रहा है। शुक्रवार को लिवर प्रत्यारोपित मरीज से वेटिलेटर हटा दिया गया। उसकी पत्नी की भी हालत में सुधार होने पर वेंटिलेटर हटा दिया गया। आज हालत में सुधार होता देख डाक्टरों ने दोनों को स्टरलाइज्ड भोजन देने का निर्णय विशेषज्ञों ने किया।

विशेषज्ञों की देख रेख में हल्का भोजन दोनों मरीजों को दिया गया है। भोजन के बाद मरीजों की सभी हरकतों पर नजर रखा जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार लगातार दोनों मरीज की हालत को देखते हुए उन्हें नियमित दिनचर्या में लाने की कोशिश की जा रही है आैर ताकि उन्हें किसी प्रकार का संक्रमण न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleमत चढ़ाये मरीज को होल ब्लड
Next articleऊंचे दाम पर बिना डोनर मिल जाता है ब्लड !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here