लोहिया संस्थान में आउटसोर्सिंग कर्मी की अचानक मौत

0
567

लखनऊ। गोमती नगर के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारी की बुधवार को ड्यूटी के दौरान अचानक मौत हो गयी। अचानक हुई इस मौत से संस्थान प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने साथी की मौत पर हंगामा मचा दिया। उन्हें समझा बुझा कर शांत कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लोहिया संस्थान प्रशासन का कहना है कि कर्मी की मौत हार्ट अटैक के कारण से लग रही है।

Advertisement

बाराबंकी स्थित महती निवासी रामलाल पिछले कई वर्षो से लोहिया संस्थान में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत थे। मौजूदा समय में उनकी ड्यूटी लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक स्थित आर्थोपेडिक विभाग में चल रही थी। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह जब उनके साथी कर्मचारियों ने उनसे किसी काम के लिए आवाज देकर बुलाया। उसने काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जिस पर साथी कर्मियों ने उसे जाकर बुलाया तो गिरा पड़ा था।

कर्मचारियों ने रामलाल को किसी तरह संस्थान की इमरजेंसी में पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया। आउट सोर्सिंग कर्मी की मौत की सूचना मिलते ही सभी लोग इमरजेंसी पर पहुंचने लगे। उनका तर्क था कि एजेंसियां काम कराती रहती है। समय पर न तो वेतन देती है आैर न ही कर्मिंयों के स्वास्थ्य का ध्यान नहीं देती है। बीमार पड़ने पर अवकाश पर जाने पर वेतन से कटौती की जाती है। आउट सोर्सिंग कर्मियों का कहना है कि मृतक कर्मी के परिजनों की आर्थिक मदद की जानी चाहिए। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। लोहिया संस्थान प्रशासन का कहना है कि प्राथमिक जांच पड़ताल में मौत का कारण हार्ट अटैक लग रहा है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

Previous articleडिप्टी सीएम के निर्देश पर मेरठ मेडिकल कॉलेज के तीन जू. डॉक्टर सस्पेंड
Next articleतीमारदारों को ठंड से बचाव के करें इंतजाम: डिप्टी सीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here