सुई धागा हिट, खुश है अनुष्का

0
723

न्यूज। बॉलीवुड चर्चित अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और वरूण धवन फिल्म सुई धागा की सफलता हो गयी है आैर दोनों इससे बेहद खुश हैं। वरुण और अनुष्का की जोड़ी वाली फिल्म”सुई धागा'”हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। करीब 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अबतक बॉक्स ऑफिस पर 62.50 करोड़ की कमाई कर हिट फिल्म में अपना नाम दर्ज करा लिया है। फिल्म की सफलता से वरुण और अनुष्का बेहद खुश हैं। अनुष्का और वरूण का मानना है कि’सुई धागा”जैसी फिल्म का अच्छा करना बहुत जरूरी है।

Advertisement

अनुष्का ने कहा, सुई धागा जैसी फिल्म का अच्छा करना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह ऐसी फिल्म है जो लोगों के दिल तक पहुंची है। लोग अपने पूरे परिवार के साथ फिल्म देख रहे हैं और जिस तरीके के रिएक्शन्स मिल रहे हैं, उसमें लोगों का प्यार दिख रहा है, तो यह उस तरीके की फिल्म है। लोग अपने परिवार के साथ जाके फिल्म देख रहे है। लोग कह रहे हैं कि बहुत समय बाद हमने पारिवारिक एंटरटेनमेंट देखी है।मैं खुद तो गया देखने फिल्म, साथ में पूरे परिवार को भी लेकर जाऊंगा। यह बहुत बड़ी बात है

वरूण ने कहा , यदि सुई धागा जैसी फिल्म अच्छा नहीं करती तो बहुत दुख होता, क्योंकि एक एक्टर ऐसी फिल्मों में विश्वास खो देता है. फिल्म के अच्छा करने से वह फेथ बरकार है, हमें लग रहा है कि हमने जो चुना वह सही था।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous article8 एक्सपर्ट सरकारी डाक्टरों ने इस्तीफ़ा दिया, हडकंप
Next articleमैसी बने चैंपियंस लीग प्लेयर ऑफ द वीक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here