सुख और दुख मन की भावना होती है: स्वामी मुक्तिनाथानन्द

0
1015

लखनऊ । सुख और दुख मन की भावना होती है। सुख बांटने से बढ़ता आैर दुख बांटने से घटता है। यह बात निरालानगर स्थित रामकृष्ण मठ में आयोजित सप्ताहिक गीता प्रवचन में शुक्रवार को मठ के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानन्द ने कही। उन्होंने कहा कि गीता का पावन पवित्र ग्रंथ हमारे लिये आदर्श है जो यह बताता है बिना फल की आशा किये अपने कर्तव्य पथ पर कैसे चलना चाहिये। गीता का अनुसरण करने वाले को आनन्द और समाधान मिलता है। गीता के 16 वें अध्याय की चर्चा करते हुये उन्होंने कहा कि भगवान ने अर्जुन को कहा कि मनुष्य के भीतर दो प्रकार के विपरीत स्वभाव रहता है। पहला ईश्वरीय कृपा और दूसरा आसुरी शक्तियां।

Advertisement

ईश्वरीय कृपा में सुख, शान्ति है जिसके माध्यम से परमात्मा की प्राप्ति सम्भव है जब कि आसुरी स्वभाव वाले काम, क्रोध, लोभ, दम्भ अहंकार आदि के जरिए दुख सागर में पतित हो जाते हैं। अतः जीवन में हमेंशा शास्त्र विधि पूर्वक कर्म करने चाहिये ताकि हमारें भीतर भगवान की कृपा व देवी सम्पद की वृद्वि हो एवं आसुरी स्वभाव नियंत्रण मे रहें।

उन्होंने कहा कि 17 वें अध्याय में अर्जुन प्रश्न किये हैं कि जो व्यक्ति शास्त्र विधि न मानते हुये अपने-अपने स्वभाव अनुसार श्रद्धा सहकार भजन पूजन करतें हैं। ऐसे मनुष्यों की निष्ठा कौन सी होती है? सात्विकी, (देवी) अथवा राजसी-तामसी (आसुरी)? इसके उत्तर में श्रीकृष्ण ने पहले बताया कि जो व्यक्ति अज्ञतावशतः शास्त्र न जानते हुए अपने स्वभाव अनुसार कर्म करते हैं। उनके परिणाम उसके स्वभाव के अनुरूप होता है।

17 वें अध्याय के पंचम एवं छठे श्लोक में श्री भगवान कहते है कि जो व्यक्ति जानते हुये भी विधिपूर्वक शास्त्र विधि का परित्याग करके दम्भ और अहंकार के साथ भोग पदार्थ, आसक्ति और हठ से युक्त होते हुये सब के भीतर विराजमान परमात्मा को कष्ट देते हुये अनर्थक शरीर को दुःख देते हैं उनको आसुर निश्चय वाले समझो एवं उनके परिणाम उसी अनुसार दुःख पूर्ण होगा।

Previous articleअलग-अलग थानाक्षेत्र से 6 अवैध असलहा तस्कर गिरफ्तार
Next articleइस अजूबे शिशु को देखा तो………..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here