सुना वो कोरोना संक्रमित… भाग गयी महिला

0
874

लखनऊ। कोरोना पाजिटिव आने के बाद महिला परिवार सहित अपनी कार से फरार हो गयी। भागने की इस घटना के बाद स्वास्थ्य कर्मी, पार्षद व अन्य लोगों के होश उड़ गये। इंदिरा नगर क्षेत्र के शेखर हास्पिटल के पास हुई इस घटना में पुलिस महिला की तलाश कर रही है।

Advertisement

इंदिरा नगर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कोरोना का रेंडम सैम्पल कलेक्शन किया जा रहा है। नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहे सैम्पल क लेक्शन में शेखर हास्पिटल के पास बी ब्लाक निवासी महिला भी पाजिटिव आ गयी। पाजिटिव की जानकारी मिलते ही वह महिला अपने परिवार सहित भाग निकली। सेनिटाइजेशन कराने जा रहे पार्षद व स्वास्थ्य कर्मियों को जैसे ही जानकारी मिली। वह उसकी तलाश में जुट गये। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि वह जहां भी जाएगी। वहां संक्रमण फैलाना शुरू करेगी।

खास बात यह है कि उसके परिवार की रिपोर्ट में नहीं आयी है। परिवार में पति, देवर व एक बच्चा भी बताया जाता है। स्वास्थ्य केद्र के लैब टेक्नीशियन महेश प्रसाद ने बताया कि कोरोना का रेंडम सैम्पल टेस्ट सब्जी दुकानदार, रिक्शा चालक, वाहन चालक तथा क्षेत्र के दुकानदारों का सैम्पल लिया जा रहा है। आज सेक्टर आठ पुलिस चौकी के पास कोरोना की जांच के लिए सैम्पल लिया गया। कोविड -19 रेंडम जांच टीम में डा. जेपी, मुकेश कुमार, धमेद्र, देवेन्द्र आदि थे।

Previous article4 महीने शिशु सहित 21 कोरोना संक्रमित ठीक
Next articleएक लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण की जांच पूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here