सुरक्षा घेरा तोड़ कर चूमने का प्रयास…

0
669

न्यूज। आज कुछ ऐसा हुआ कि प्रशंसक ने सुरक्षा घेरा को तोड़ चूमने का प्रयास किया। बताते चले कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से मिलने के लिये हाल ही में मैच के दौरान जहां एक प्रशंसक ने सुरक्षा घेरा तोड़ा था तो विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मैच में खेल रहे रोहित शर्मा को भी ऐसे ही हालात का सामना करना पड़ा।
विजय हजारे घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मैच में अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिये खेल रहे सलामी बल्लेबाा रोहित से मिलने के लिये एक प्रशंसक न सिर्फ सुरक्षा घेरा तोड़कर पिच पर पहुंच गया बल्कि उसने उन्हें चूमने का भी प्रयास किया।

Advertisement

एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी संभालने वाले रोहित का यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी काफी साझा किया जा रहा हे जिसमें देखा जा सकता है कि एक प्रशंसक पिच पर भागते हुये रोहित के नादीक पहुंच जाता है और पहले उनके पैर छूता है और बाद में उन्हें चूमने का प्रयास करता है।

विजय हजारे के मुंबई और बिहार के बीच मैच के दौरान ऐसा वाकिया हुआ था। इस मैच में मुंबई ने नौ विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करते हुये सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में रोहित ने नाबाद 33 रन बनाये। रोहित भारत और विंडीा के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है और वेस्टइंडीा के खिलाफ आगामी वनडे एवं ट््वंटी 20 सीरीा से पहले घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट में अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रहे हैं।

मुंबई की टीम अब सेमीफाइनल में झारखंड से खेलेगी लेकिन रोहित अब राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ेंगे इसलिये हजारे के मैचों में नहीं खेल सकेंगे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleइलाहाबाद अब प्रयागराज कहा जाएगा
Next articleस्वाइन फ्लू से एक की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here