लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में महिला तीमारदार के साथ छेड़छाड़ के मामला का खुलासा हुआ है। आरोप है कि इस घटना को सुरक्षा गार्ड ने अंजाम दिया आैर उसकी अपने साथी से इसको लेकर मारपीट भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे सुरक्षा गार्डो को पुलिस चौकी ले आयी। इसके बाद वहां पर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया।
केजीएमयू के न्यू डेंटल बिल्ंिडग के पास तीमारदार लेटे बैठे रहते है। यहां पर अलग अलग स्थानों पर सुरक्षा गार्ड भी तैनात किये गये है। बताते है कि बृहस्पतिवार की रात में वही पर महिला तीमारदार ने सुरक्षागार्ड द्वारा छेड़खानी करने की शिकायत की। मौके पर सुरक्षा एजेंसी से मौके पर दूसरा साथी पहुंच कर आरोपी सुरक्षा गार्ड को रोकने लगा, तो दोनों में मारपीट हो गयी। बताते है कि इस बीच मौके पुलिस चौकी से पुलिस भी पहुंच गयी।
दोनो पक्षों को ले आयी, लेकिन भी घटना की शिकायत करने को तैयार नहीं था। बताते है कि बाद आपस में सभी ने समझौता कर लिया। इस बारे में प्राक्टर डा. आर एएस कुशवाहा का कहना है कि उनके पास कोई शिकायत नही आयी है। इस लिए उन्हें कोई जानकारी नही है। शिकायत आने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.