लखनऊ। सीएमओ कार्यालय में सोमवार को उस वक्त अफरातफरी मच गयी। जब उनके कमरे में पहंुची महिला ने कहा कि वह कोरोना से संक्रमित है। मीटिंग कर रहे सीएमओ डा. नरेद्र अग्रवाल तथा अन्य अधिकारी छोड़ कर खड़े हो गये आैर खुद को सुरक्षित करते हुए महिला को बाहर जाने के लिए कहने लगे।
दोपहर में डा. नरेन्द्र अग्रवाल अपने कार्यालय में बैठे कोरोनो ने बचाव की समीक्षा अन्य कार्ययोजना बना रहे थे आैर उससे जुड़े अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने में व्यस्त थे। इसी बीच किसी ने बताया कि एक महिला काफी देर से उनसे मिलना चाहती है, उसका कहना है कि वह कोरोना से ग्रसित है। इतना सुनना था कि सीएमओ कुर्सी से उठ खड़े हुए। महिला को बुलाने को कहा। तब तक महिला सीएमओ के केबिन के भीतर आ आयी। वहां मौजूद सभी लोगों ने मुंह पर रूमाल रख लिया। महिला को गेट के पास ही खड़ा रहने का निर्देश सीएमओ दिया आैर उसकी समस्या बताने के लिए कहा।
महिला ने बताया कि उसे काफी समय से सर्दी-जुकाम व बुखार से पीड़ित है और वह बंगलुरू से आये एक व्यक्ति के सम्पर्क में आयी थी। सीएमओ ने बताया कि यह जांच उन्हीं लोगों की जा रही है जो या तो विदेश से आये हैं या फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आयी हो। उन्होंने महिला को अस्पताल में जांच कराने के लिए कहा। इसके बावजूद महिला के जाने के बाद कोरोना के संक्रमण के भय से महिला ने दरवाजे को आैर जहां – जहां उसने छुआ था। उसे सेनेटाइजर से जमकर साफ कराया गया। वहीं सीएमओ कार्यालय में संदिग्ध कोरोना महिला के आने की सूचना के फैलते ही हर कोई सकते में आ गया आैर हाथ मुंह का धोने लगा। क्योंकि महिला दो घंटे से वहां सीएमओ के इंतजार में इधर-उधर घूम कर पूछ ताछ कर रही थी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.