लखनऊ । राजधानी में कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। आज लखनऊ शहर में 769 कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए और 626 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं, इसके अलावा तुलसी पीठ संस्थापक स्वामी राम भद्राचार्य भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं । उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय कोरोना संक्रमण के मामले में संवेदनशील क्षेत्र हो गया है। यहां पर प्रशासनिक अधिकारियों की पूरी फ्रंटलाइन कोरोना संक्रमित हो गई है। कुलपति कुलसचिव चिकित्सा अधीक्षक के बाद अब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसएन शंखवार भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा ट्रामा सेंटर स्थित क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर यूनिट के प्रभारी डॉ अविनाश अग्रवाल भी कोरोना से की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा क्वीन मैरी की एक रेजिडेंट डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में आ गई है। बताते चलें केजीएमयू में पहले से ही कुलपति कुलसचिव चिकित्सा अधीक्षक तथा माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रमुख कोरोना संक्रमण की चपेट में चल रहे है।
उधर दूसरी ओर तुलसी पीठ के संस्थापक स्वामी राम भद्राचार्य के कोरोना संक्रमित होने के बाद शनिवार को संजय गांधी पी जी आई में भतीँ कराया गया है। डाक्टरो ने एक्सरे और अन्य जांच करने के बाद स्वामी को राजधानी कोविड 19 अस्पताल के आई सी यू मे शिफ्ट कर इलाज शुरू कर दिया है। उनकी सेहत में सुधार हैं। जौनपुर जिले में जन्मे 72 वर्षीय स्वामी राम भद्राचार्य चित्रकूट स्थिति जगद्गुरु राम भद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय के संस्थापक और चांसलर हैं। स्वामी को 22 भाषाओं का ज्ञान हैं।
उधर लखनऊ शहर में आज कुल 626 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।
आज लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 4608 लोगो के सैम्पल टीमों द्वारा लिये गये है । जिसमे आशियाना 23 ,इंदिरा नगर 25, आलमबाग 32, ठाकुरगंज 16, तालकटोरा 21, हसनगंज 24, चिनहट 16, गोमती नगर 31, महानगर 29, हजरतगंज 28, मड़ियांव 19, रायबरेली रोड 14, अलीगंज 16, चौक 21, कैंट 11, जानकीपुरम 16, कृष्णा नगर 12, सरोजिनी नगर 18, विकासनगर 10, गोमतीनगर विस्तार 11, सहादतगंज 10, नाका 13, बाजार खाला 12 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।