स्वर्ण मंदिर पहुंची रईस की टीम

0
770

मुंबई। निर्माता रितेश सिद्धवानी के साथ शाहरुख खान अपनी फिल्म रईस के लिए दुआ मांगने स्वर्ण मंदिर पहुंचे। रईस के अभिनेता और प्रोड्यूसर दोनों अमृतसर में फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे थे, जहां से वो समय निकालकर दरबार साहिब पहुंचे। दोनों की यह यात्रा एकदम निजी थी। रितेश और शाह रुख ने फिल्म को मिल रहे रेस्पांस और प्यार पर स्वर्ण मंदिर में अपना शीश नवाया। इस यात्रा के दौरान शाहरुख के बेटे एबराम भी उनके साथ थे। स्वर्ण मंदिर की यह रितेश और एबराम की पहली यात्रा थी।

Advertisement

शाहरुख ने इस मौके पर कहा 

“ यह पहला मौका है जब रितेश और मेरा बेटा स्वर्ण मंदिर आए हैं। मेरी पत्नी ने बेटे को मेरे साथ भेजा ताकि वो दरबार साहिब में अपना शीश नवांए। मुझे अत्यंत खुशी है कि मैं यहां हूं । ”

रईस सिनेमाघरों में जबर्दस्त तरीके से छाई हुई है। नए साल की शुरुआत में रईस का ही दबदबा है। फिल्म की तारीफ क्रिटिक्स भी कर चुके हैं। माउथ टू माउथ पब्लिसिटी भी फिल्म की खूब हो रही है। दर्शकों को फिल्म के गाने, शानदार एक लाइनर और शाहरुख का एक्शन अवतार खूब भा रहा है। सिनेमाघरों में एसआरके के लिए जबर्दस्त हूट और सीटियां बज रही हैं। फिल्म के गाने जालिमा, लैला मैं लैला सिनेमाघरों में दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

शाह रुख के इस ग्रे शेड रईस अवतार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वे इस फिल्म में भी दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरे। रेड चिलीस इंटरटेंमेंट और एक्सेल इंटरटेंमेंट द्वारा प्रस्तुत और एक्सेल इंटरटेंमेंट द्वारा बनाई गई फिल्म सिनेमाघरो में शानदार तरीके चल रही है।

Previous articleनिदेशक जीते, सीएमएस हारे 
Next articleबाल निकुंज में हुआ माँ सरस्वती का पूजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here