न्यूज। आईआईटी की टीम ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से चलने वाली एक ‘सेंसर शीट” विकसित की है, जिसे गद्दे के नीचे रखने पर यह दिल की सेहत, श्वसन, नींद आैर तनाव जैसे संकेतकों का पता लगा सकती है। यह उपकरण बैलिस्टोकार्डियोग्राफी (बीसीजी) प्रौद्योगिकी पर काम करता है, जिसमें हृदय की गति मापी जाती है।
बीसीजी का इस्तेमाल श्वसन आैर खर्राटों का पता लगाने के लिए भी किया जा सकता है। आईआईटी, बम्बई के मुदित दंडवते का दावा है कि यह उपकरण स्वास्थ्य निगरानी करने वाला एक निजी स्वास्थ्य सहायक है।”” ”यह एक पतली सेंसर शीट है। गद्दे के नीचे रखने पर यह हृदय स्वास्थ्य, श्वसन, नींद, तनाव पर सटीकता के साथ नजर रखती है।””
यह उपकरण कृत्रिम बुद्धिमत्ता इंजन से लैस है जो किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य में जोखिम का विश्लेषण करता है आैर स्वास्थ्य खराब होने के किन्हीं भी प्रारंभिक संकेतों को पकड़ लेता है।
इसे विकसित करने की परियोजना से जुड़े एवं आईआईटी इंदौर के पूर्व छात्र गौरव ने बताया कि इस उपकरण ने स्वास्थ्य खराब होने की भविष्यवाणी लक्षण सामने आने से भी पहले कर दी, जिसमें बुखार से लेकर हृदय से जुड़ी परेशानी शामिल है। उन्होंने कहा कि इसे ‘ डोजी” नाम दिया गया है जो 18 इंच तक के सभी गद्दों के लिए काम कर सकता है। यह तब भी काम कर सकता है जब गद्दे पर कई लोग हों। टीम ने कहा कि उपकरण की कीमत 7200 रुपये रखी गई है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.