न्यूज। बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार राकेश रोशन ने दावा किया है कि अब वह स्वस्थ हो गये हैं। राकेश रोशन को गले का कैंसर होने की जानकारी सामने आयी थी। उन्होंने दावा किया था कि कैंसर प्रथम चरण का था। इसके लिए उन्होंने बहादुरी से साथ कैंसर से जंग लड़ी। बताते चले कि राकेश रोशन के थ्रोट कैंसर की सर्जरी की गयी है अब वह स्वस्थ होकर घर भी लौट आये हैं।
राकेश रोशन ने कहा ”अब मैं ठीक हूं, मैं कोई बड़ी सावधानियां नहीं बरत रहा हूं। जिंदगी फिर से सामान्य हो गई है। यह सब करीबियों की दुआओं और परिवार के सपोर्ट की वजह से हुआ है।”” राकेश रोशन के मिा और अभिनेता ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं। पिछले साल सिंतबर से वह न्यूयॉर्क में ही हैं। ऋषि कपूर के बारे में जब राकेश रोशन से पूछा गया तो उन्होंने कहा ” मेरे और ऋषि कपूर के लिए, सब कुछ खेल खेल में।”” उल्लेखनीय है कि ऋषि कपूर और राकेश रोशन पिछले 40 सालों से दोस्त हैं। वर्ष 1975 में दोनों ने फिल्म”खेल खेल में'”में काम किया था, तभी से उनकी दोस्ती बरकरार है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.