स्वस्थ जीवन का आधार, माँ बच्चे लें संतुलित आहार

0
2282

लखनऊ। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक भोजन का सेवन आवश्यक है, हमारा भोजन अनेक प्रकार के पोषक तत्वों का मिश्रण है जिनका संतुलित मात्रा में सेवन करने से शरीर का विकास उचित प्रकार से होता है। वर्तमान में जागरूकता की कमी से जच्चा, बच्चा से लेकर किशोवस्था तक संतुलित आहार न लेने से एनीमिया के मरीज बढ़ते जा रहे है, जबकि बच्चों में अभिभावकों की जिम्मेदारी बनती है कि वह पोषक तत्वों की डाइट देने के लिए विशेष ध्यान रखे, ताकि स्वस्थ शरीर का विकास हो।

Advertisement

भोजन में पाये जाने वाले कार्बोहाइड्रेट, वसा, प्रोटीन, विटामिन, खनिज पदार्थ, रेशे और पानी विभिन्न पोषक तत्वों का हमारे शरीर में अलग-अलग कार्य होता है। इन तत्वों की मात्रा मनुष्य की आयु, लिंग, मेटाबोलिस्म, शारीरिक श्रम, शरीर की अवस्था, रोग ( यदि कोई है) व वातावरण पर भी कुछ हद तक निर्भर करती है। इन सभी आवश्यक तत्वों को मनुष्य को अपने भोजन में शामिल करना चाहिए। मनुष्य की इन आवश्यकताओं को पूरा करने वाले भोजन को संतुलित आहार कहते हैं। संतुलित आहार का सेवन करने से अतिपोषण या कुपोषण की समस्या से भी बचा जा सकता है।

पोषण विशेषज्ञ रू पाली बताती हैं कि बढ़ते हुये बच्चों, गर्भवती महिलाएं, अत्यधिक श्रम करने वाले व्यक्तियों या किसी विशेष रोग से ग्रस्त व्यक्ति को प्रति किलो शारीरिक वजन के लिए सिडेंटरी वर्कर ( बैठकर काम करने वाले) से कहीं ज्यादा कैलोरीज, प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है।

रूपाली ने बताया कि जीवन का विकास माँ के पेट से ही शुरू हो जाता है यदि माँ संतुलित तथा पौष्टिक आहार लेती है तो उसके गर्भ में पल रही संतान का विकास भी अच्छा होता है तथा गर्भावस्था में होने वाली जटिलताओं से बचा जा सकता है।
एक महिला की गर्भावस्था को 3 भागों में विभाजित किया गया है। इनमें प्रथम , द्वितीय व तृतीय तिमाही प्रथम तिमाही में भ्रूण का आकार बहुत छोटा होता है इस समय माँ को आहार की मात्रा बढ़ाने के स्थान पर उसकी गुणवत्ता बढ़ाने की आवश्यकता होती है अर्थात भोजन में फोलिक एसिड, आयरन प्रोटीन, अन्य सूक्ष्म पोषक तत्वों तथा विटामिन्स की पर्याप्त मात्रा होनी अत्यन्त आवश्यक है, जिसमें पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम, आयरन, वसा, कार्बोहाइड्रेट व प्रोटीन मौजूद हो।
उन्होंने बताया कि जन्म के बाद बच्चे का विकास बहुत तेजी से होता है और उचित शारीरिक, मानसिक, संवेगात्मक विकास के लिए संतुलित आहार की भूमिका बहुत अहम होती है।

बच्चों को वयस्क मनुष्य की तुलना में अधिक पोषक तत्व युक्त भोजन की आवश्यकता होती है, बच्चे एक समय में अधिक मात्रा में भोजन नहीं कर सकते हैं अतः उन्हें एक निश्चित अंतराल पर छोटी- छोटी पोषण युक्त ख़ुराकें लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, जिससे कि मात्रा कम होने पर भी पर्याप्त पोषक तत्व मिल सकें। आज के दौर में फास्टफूड पिज़्ज़ा, बर्गर ,चिप्स, कोल्ड ड्रिंक्स आदि बच्चों को आकर्षित कर रहे हैं, परन्तु इनका सेवन हनिकारक है , ऐसे में अभिभावकों का बच्चों को संतुलित आहार का महत्व समझाने का दायित्व बढ़ जाता है। इसी तरह किशोर- किशोरियों को ज्यादा आयरन की आवश्यकता होती है,जबकि किशोरों में तेजी से ब्लड वॉल्यूम बढ़ता है।

  • किशोरावस्था में एनीमिया की समस्या बहुत आम हो गयी है, एनीमिया ज्यादातर विटामिन बी12, फोलिक एसिड और आयरन की कमी से होता है ।
  • अतः चाहे वह गर्भवती, किशोर- किशोरियां हों या बच्चे हों, उनके भोजन में ताजी हरी पत्ते दार सब्जियाँ , बाजरा, अमरूद, नींबू, संतरा, आदि पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिएं।
  • राष्ट्रीय पोषण संस्थान, के अनुसार गर्भवती महिलाओं को प्रतिदिन 350 किलोकैलोरी ऊर्जा 23 ग्राम प्रोटीन की अतिरिक्त आवश्यकता होती है जबकि प्रतिदिन 35 मिग्रा आयरन और 1200 मिग्रा कैल्शियम की आवश्यकता होती है ।
  • वही एक -नौ वर्ष तक के बच्चों को प्रतिदिन 600 मिग्रा कैल्शियम तथा 10- 16 वर्ष की आयु के लड़के लड़कियों को प्रतिदिन 800 मिग्रा कैल्शियम की आवश्यकता होती है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleदिल की धड़कनों की सुन लो… नहीं हो सकती है यह सर्जरी
Next articleगरीबी यहां भी डालती है असर…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here