लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को इंटौजा स्थित वेलकम हास्पिटल पर छापा मारा गया। अस्पताल पर इलाज में लापरवाही बरतने की शिकायत पर हुई कार्रवाई में आठ बिस्तरों पर दो मरीज भर्ती मिले। जांच पड़ताल में अस्पताल बिना मानक के आैर बिना पंजीकरण चलते हुए मिला है। जांच करने की गयी टीम ने अस्पताल प्रशासन को नोटिस देकर स्पष्टीकरण करने के लिए कहा है। इसके अलावा सरोजनी क्षेत्र में एक निजी पैथालॉजी पर छापा मार कार्रवाई की गयी।
स्वास्थ्य विभाग ने शिकायतों के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए छापा मारना शुरु कर दिया है।
आज डिप्टी सीएमओ डा. चौधरी के नेतृत्व में इंटौजा के समीप स्थित वेलकम अस्पताल पर छापा मारा गया। डा. चौधरी के अनुसार अस्पताल में कुल आठ बिस्तर थे आैर दो बिस्तरों पर भर्ती मरीजों का इलाज कि या जा रहा था। इसके अलावा इलाज के काफी मानक आधे- अधूरे थे आैर अस्पताल भी बिना पंजीकरण के चल रहा था। जांच टीम ने काफी देर तक डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की जानकारी एकत्र की। इसके बाद अस्पताल प्रशासन को नोटिस दे दी गयी है आैर अपने सभी दस्तावेज दिखाने के निर्देश दिया है।
इसके अलावा सरोजनी नगर स्थित निजी पैथालॉजी पर भी छापा डाल कर कार्रवाई की गयी। यहां पर भी जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी के निर्देश मिले थे। सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी ने बताया कि कही से भी शिकायत आने पर तत्काल जांच करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि जिनका पंजीकरण नहीं है उन्हें अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दी जा रही है।