लखनऊ। शहर में में स्वाइन फ्लू से एक आैर मौत हो गयी है। अब तक स्वाइन फ्लू से दस मौत हो चुकी है। इसके अलावा शनिवार को आयी रिपार्ट में केजीएमयू व पीजीआई के रिपोर्ट के अनुसार लगभग 90 मरीज पाजिटिव आये है। राजधानी में स्वाइन फ्लू की संख्या अब तक 783 हो चुकी है।
राजधानी में लगातार स्वाइन फ्लू का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। राजाजीपुरम निवासी महिला की मौत निजी अस्पताल जाते वक्त रास्ते में हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महिला की स्वाइन फ्लू की जांच के बाद इलाज केजीएमयू में चल रहा था। पाजिटिव आने के बाद परिजन इलाज के लिए मंिहला को निजी अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गयी है। अब तक राजधानी में दस मरीजों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है। सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी ने बताया कि राजधानी में अब तक स्क्रीनिंग के अनुसार पीजीआई रायबरेली रोड, साउथ सिटी की कालोनियों में स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या 166 के पार पहुंच चुकी है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार केजीएमयू परिसर व चौक में इसकी संख्या सौ का आंकड़ा पार कर चुकी है। सीएमअो का कहना है कि जागरूकता से इस पर रोक लगायी जा सकती है। इसके साथ ही अलीगंज व आलमबाग में 90 में स्वाइन फ्लू के मरीज पाजिटिव आ चुके है। शनिवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में कुल 90 मरीज पाजिटिव आये है। इनमें ज्यादातर मरीज राय बरेली रोड, साउथ सिटी के अलावा पुराने लखनऊ, इंदिरा नगर, गोमती नगर के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के है। उन्होंने बताया कि छह टीमे लगातार टेमी फ्लू की दवा बांटी जा रही है।