न्यूज। स्वाइन फ्लू का कहर देश में धीरे- धीरे बढ़ रहा है। यूपी में एक मरीज की मौत के बाद एमपी के जबलपुर में पिछले दो दिनों में एक महिला सहित दो लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के वरिष्ठ डॉ. दीपक बरकड़े ने रविवार को बताया, ” स्वाइन फ्लू से अस्पताल में दो लोगों की मौत हो गयी है।”
उन्होंने कहा कि अस्पताल के ” आइसोलेशन”” वार्ड में भर्ती एक युवक की शनिवार को स्वाइन फ्लू से मौत हो गई जबकि शुक्रवार को शहपुरा के ग्राम झुरई निवासी एक वृद्ध महिला ने भी इस बीमारी से दम तोड़ दिया। बरकड़े ने बताया कि प्रयोगशाला जांच में दोनों के एच1 एन1 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई । उन्होंने कहा कि अब तक स्वाइन फ्लू टेस्ट के 50 नमूने प्राप्त हुए हैं, जिनमें से पांच पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन का इलाज अस्पताल में जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने वहां पर अलर्ट घोषित कर दिया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.