लखनऊ। शहर में स्वाइन फ्लू के तीन मरीजों की मौत हो गयी है। यह मौत शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों में हो गयी है। शहर में यह तीनों मरीज पूर्वी उत्तर प्रदेश, कानपुर व उन्नाव से आकर स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद इलाज करा रहे थे। स्वास्थ्य विभाग ने इनकी पुष्टि करने के बाद मरीजों के जनपदों को सूचना भेज कर परिजनों को टेमी फ्लू दवा देने के निर्देश दिये है। इसके अलावा राजधानी में रविवार को नौ स्वाइन फ्लू मरीजों की जांच में पुष्टि हुई है। अब तक शहर में एक आैर स्वाइन फ्लू से चार मरीजों की मौत के बाद अब तक 72 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है।
एक राजधानी में आैर तीन गैर जनपदों के मरीज, अब तक 72 मरीजों में पुष्टि
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीएस बाजपेयी ने बताया कि स्वाइन फ्लू की निजी अस्पतालों से आयी रिपोर्ट के अनुसार तीन मरीजों की स्वाइन फ्लू से मौत राजधानी में हुई है। यह मरीज गैर जनपदों से आये थे आैर यहां पर इलाज करा रहे थे। निजी अस्पतालों से मरने वाले मरीजों की बीएचटी ( बेड हेड टिकट ) मंगाने के बाद उनके जनपदों के सीएमओ को सूचना भेज कर जानकारी दे दी गयी है। सीएमओ ने बताया कि लगातार स्वाइन फ्लू के मरीज बढ़ते जा रहे है। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू मरीजों के इलाज व दवा पहुंचाने के लिए दो रैपिड रिस्पांस टीम गठित कर दी गयी है। यह रिपोर्ट मिलने के बाद तत्काल मरीज से सम्पर्क करके उसे व उसके परिजनों को टेमी फ्लू दवा दे दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि राजधानी में ज्यादातर मरीज गैर जनपदों से आये मरीजों के कारण फैला है। अब पीजीआई कैम्पस के अलावा कानपुर रोड क्षेत्र की कालोनियों में स्वाइन फ्लू के मरीज बढ रहे है। रविवार को नौ मरीजों में पीजीआई की रिपोर्ट के अनुसार स्वाइन फ्लू मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें रायबरेली रोड, पीजीआई कैम्पस के अलावा अन्य क्षेत्र के मरीज शामिल है। स्वाइन फ्लू से राजधानी में सरोजनी नगर क्षेत्र के निवासी की मौत हो चुकी है। इसके अलावा तीन मौत गैर जनपदों की है।