लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने इमरजेंसी में स्वाइन फ्लू के मरीजों को भर्ती करने के लिए ट्रामा सेंटर में छह बिस्तर व आईडीएच वार्ड में बीस बिस्तर आरक्षित कर दिये गये है। इसके साथ ही किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्वाइन फ्लू ओपीडी शुक्रवार से शुरू कर दी है। पहले दिन ही ओपीडी में नौ सदिग्ध मरीज इलाज कराने के लिए आये है।
केजीएमयू की न्यू ओपीडी में आज से स्वाइन फ्लू ओपीडी शुरु हो गयी है। ओपीडी में विशेषज्ञ डाक्टरों ने इन मरीजों की जांच के बाद लैब में जांच के लिए भेज दिया है। चिकित्सा अधीक्षक डा. विजय कुमार ने बताया कि स्वाइन फ्लू ओपीडी में बाल रोग विशेषज्ञ के अलावा मेडिसिन विभाग तथा अन्य विभाग के विशेषज्ञ डाक्टरो ंकी टीम तैनात कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि टेमी फ्लू दवा की कमी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की मदद से टेमी फ्लू की दवा लगातार मरीजों को दी जा रही है।
इसके अलावा स्वाइन फ्लू के बचाव के लिए वैक्सीन की खरीद के लिए मई 2017 में आर्डर दे दिया गया था। ताकि स्वाइन फ्लू के मरीजों के इलाज में लगे डाक्टर, रेजीडेंट व अन्य कर्मचारियों को संक्रमण से बचाया जा सके। इसके साथ एन 95 मास्क के लिए भी आर्डर दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए आईडीएच वार्ड में बीस बिस्तर अलग आरक्षित कि ये जा चुके है। इसके अलावा इमरजेंसी में अगर स्वाइन फ्लू के मरीज आते है तो उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती किया जाएगा। यह भर्ती शनिवार से शुरु हो जाएगी।