न्यूज। स्वाइन फ्लू पूरे देश धीरे- धीरे फैलता जा रहा है। तमिलनाडु में डिंडीगुल जिले के पलानी स्थित सरकारी अस्पताल में स्वाइन फ्लू से 46 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी। स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान पलानी नगर के विलवानाथपट्टी के निवासी एस. मणिकंदन के रूप में हुई है। उसे कोयंबटूर स्थित अस्पताल में भर्ती कराने से पहले तीव्र बुखार और ठंड की शिकायत पर आसपास के क्लीनिकों में इलाज करवाया, जहां टेस्ट करवाने पर उसके स्वाइन फ्लू होने का पता चला। इसके अलावा उसे और भी कई बीमारियां थी।
मणिकंदन इलाज का खर्चा नहीं उठा सकता इसलिए उसने अस्पताल से छुट्टी ले ली और बाद में पलानी के सरकारी अस्पताल में भर्ती हुआ जहां उसे उच्च बुखार एवं सांस लेने में कठिनाई होने लगी और उपचार के दौरान सोमवार की शाम उसकी अस्पताल में मौत हो गई। मौजूदा सीजन में राज्य में स्वाइन फ्लू से मौत का यह पहला मामला सामने आया है जबकि तीन अन्य मरीज स्वाइन फ्लू के टेस्ट में पॉजीटिव पाए गये हैं। इन मरीजों का इलाज तिरुचिरापल्ली के केंद्रीय जिले के विभिन्न निजी अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.