सभी मेडिकल कालेजों में स्वाइन फ्लू के जांच सुविधा उपलब्ध

0
818

लखनऊ – प्रदेश के समस्त राजकीय मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए गए हैं कि स्वाइन फ्लू से ग्रसित मरीजों के उपचार हेतु न्यूनतम 05 बेड का आईसोलेशन वार्ड तथा समुचित मात्रा में वेंटिलेटर आरक्षित रखे जाए। प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कालेजों में वर्तमान में 129 बेड एवं 42 वेंटीलेटर आरक्षित है तथा आवश्यकता पड़ने पर अन्य वार्डो को भी आईसोलेट कर उसमें भी मरीजों को भर्ती किया जाएगा।

Advertisement

यह जानकारी महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा डा0 के0के0 गुप्ता ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू के रोगियों की जाॅच हेतु आई0सी0एम0आर0 के सहयोग से प्रदेश के राजकीय मेडिकल कालेज, कानपुर, आगरा, मेरठ तथा गोरखपुर में वी0डी0आर0 लैब की स्थापना की गयी है और वी0डी0आर0 लैब में पद सृजित किये जा चुके है। इन पदों पर तैनाती भी की जा चुकी है। अन्य समस्त राजकीय मेडिकल कालेजों में स्वाइन फ्लू की जाॅचे सुचारू रूप से की जा रही है। समस्त राजकीय मेडिकल कालेजो में ट्रिपल लेयर मास्क उपलब्ध है तथा एन-95 मास्क अधिकांश मेडिकल कालेज में उपलब्ध है। जिन मेडिकल कालेजों में एन-95 मास्क उपलब्ध नही है, उनमें प्राथमिकता के आधार पर उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

महानिदेशक ने बताया कि सभी राजकीय मेडिकल कालेजों में 500 से 750 के मध्य टेमी फ्लू टेबलेट उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि राजकीय मेडिकल कालेज, मेरठ में सर्वाधिक 41 संदिग्घ रोगी आये है, जिनकी जाॅचोंपरान्त उनमें से 25 रोगी पाजिटिव पाये गये, जिनमें से 03 रोगियो की मृत्यु हुई है। इसको दृष्टिगत रखते हुए मेडिकल कालेज मेरठ में स्वाइन फ्लू के रोगियों हेतु पूर्व से आरक्षित बेडों की संख्या को बढ़ाते हुए 30 बेड का आईसोलेशन वार्ड तथा 12 वेटीलेटर आरक्षित किये गये है।

स्वाइन फ्लू के रोगियों की बढती संख्या के दृष्टिगत समस्त प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया जा चुका है कि स्वाइन फ्लू के रोगियों हेतु मास्क तथा औषधि की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करे तथा यदि किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न हो रही है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराये, जिससे समय रहते उसका समाधान किया जा सके। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित को यह भी निर्देश दिये गये है कि स्वाइन फ्लू के मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाये।

Previous articleस्वाइन फ्लू मरीज के इलाज में लापरवाही से मौत !
Next articleअभी यहां स्वाइन फ्लू मरीजों को इलाज मिलना मुश्किल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here