लखनऊ। प्रदेश में फार्मासिस्ट व लैब टेक्नीशियन के तबादलों में अनियमितता की शिकायत के बाद जांच के आदेश जारी किए गए। सचिव चिकित्सा वी. हेकाली झिमोमी ने विशेष सचिव रमेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में तीन सदस्यी कमेटी का गठन कर दिया जो पैरामेडिकल संवर्ग के तदाबलों की जांच करेंगे। मालूम हो कि तबादला सूची में कुछ एेसे कर्मियों के नाम भी थे जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं। पिछले दिनों फार्मासिस्ट व लैब टेक्नीशियन के तबादले बड़े पैमाने पर किए गए। तबादला सूची को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।
बताया गया कि सूची में कुछ एेसे कर्मचारियों के नाम भी आ गए जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इसे लेकर कुछ कर्मियों ने शासन स्तर पर भी शिकायत दर्ज करा दी। मामले की गंभीरता और अधिकारियों की लापरवाही को देखते हुए सचिव चिकित्सा वी हेकाली झिमोमी ने जांच के आदेश जारी कर दिए। जांच कमेटी में विशेष सचिव रमेश त्रिपाठी अध्यक्ष, उप सचिव प्राणेश चन्द्र शुक्ल व अनु सचिव जेएल यादव सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं।
तीनों अधिकारी पूरी तबादला सूची की समक्षा कर तबादलों के नियमों की पड़ताल करेंगे। जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि सेवानिवृत्त कर्मियों के नाम तबादला सूची में किस प्रकार शामिल हो गए। जांच कमेटी यह भी तय करेगी कि अधिकारियों ने तबादला नीति से अलग नियम के तहत कोई तबादला तो नहीं किया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.