ताज होटल सहित ट्रांस गोमती के इलाके बंद

0
618

लखनऊ। बालीवुड गायिका कनिका कपूर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने शुक्रवार को पांच सितारा ताज होटल समेत लखनऊ के बड़े क्षेा को बंद कर दिया है। कनिका ताज होटल में ठहरी थी और उसने वहां एक पार्टी में भी भाग लिया था। इसके अलावा गायिका ट्रांस गोमती समेत जिन क्षेत्रों में गयी थी,वहां की दुकाने और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिये गये हैं और सड़कों पर यातायात बंद कर दिया गया है। सरकार ने लखनऊ और कानपुर के जिलाधिकारियों से कहा है कि गायिका विदेश से आने के बाद जिन जिन लोगों से मिली है,उनको चिन्हित कर कोरोना के संक्रमण की जांच करे और उन्हे आइसोलेशन में रखें। सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि बालीवुड सिंगर ने तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। इस दौरान वह जिन लोगों के संपर्क में आयी ,उनको आइसोलेशन में रखने और उनकी स्वास्थ्य संबंधी सभी जांचे सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Advertisement

कनिका के कार्यक्रम में भाग लेने वालों में सूबे के स्वास्थ्य मंाी जय प्रताप सिंह समेत कई वीवीआईपी शामिल है। श्री सिंह ने गायिका के संक्रमण से ग्रसित होने की जानकारी मिलने के बाद खुद को आइसोलशन में रखा है।  जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी कर महानगर,खुर्रम नगर,टेढी पुलिया,अबरार नगर,कुकरैल नाना,रहीम नगर और कपूरथला क्षेाों में मेडिकल स्टोर्स,अस्पताल और गैस एजेंसीज छोड कर सभी दुकानो को बंद रखने को कहा है। शहर में सभी रेस्तरां ऐहतियात के तौर पर बंद कर दिये गये है।

इस बीच कनिका जिस बिलिं्डग में निवास करती थी,वहां के निवासियों ने अपने अपार्टमेंट छोडने शुरू कर दिये हैं। गायिका को संजय गांधी स्नानाकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
कनिका की पार्टी में भाग लेने वाले स्वास्थ्य मंाी जयप्रताप सिंह ने फोन पर कहा कि वह एक पारिवारिक समारोह में भाग लेने गये थे। उन्हे पता नहीं था कि मेहमानो में कनिका कपूर शामिल हैं। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वह एक बालीवुड सिंगर है। उन्होने कहा ” मैने लखनऊ में उन्ही लोगों से संवाद किया है जो मुझे जानते हैं। “”

उन्होने कहा ” मैने खुद स्वास्थ्य अधिकारियो को सूचना दी कि मैं पार्टी में उपस्थित था। ” उधर कनिका ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा कि वह करीब दस दिन पहले लंदन से लौटी है जहां कराये गये सभी टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आये थे।  सिंगर ने अपनी बिलिं्डग में आयोजित होली पार्टी में भी शिरकत की थी। वह 13 और 14 मार्च को अपने चाचा विपुल टंडन से मिलने कानपुर स्थित उनके घर भी गयी थी।

स्वास्थ्य अधिकारी कनिका के बारे में और जानकारी एकत्र कर रहे हैं। उसने स्वीकार किया है कि वह 15 मार्च को लखनऊ की एक स्किन क्लीनिक भी गयी थी। सिंगर ने 16 मार्च को होटल ताज में एक अन्य पार्टी में हिस्सा लिया था जबकि 17 मार्च को अपनी बिलिं्डग में आयोजित समारोह में शिरकत की थी। वह गुलिस्तां कालोनी स्थित अपने एक मित्र के घर भी जा चुकी है।  स्वास्थ्य मंाी ने कहा ” गायिका द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर अधिकारी उसके संपर्क में आये लोगों की पड़ताल कर रहे है। सभी को परिभाषित दिशा निर्देशों का पालन करना पडेगा। ”

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेजीएमयू : 70 प्रतिशत वार्ड खाली कराने के निर्देश
Next articleपार्टी में गये सात डाक्टर आइसोलेशन में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here