लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोरोना मरीजों की जानकारी वाली रिपोर्टिंग में लगातार गड़बड़ी हो रही है। गलत रिपोर्ट आने के कारण स्वास्थ्य विभाग भी काफी देर तक हैरान परेशान हो जाता है कि यह रिपोर्ट में दर्ज कहां पर है। शिकायत होने के बाद केजीएमयू के जिम्मेदार वरिष्ठ डॉक्टर भी ध्यान नहीं दे रहे है। बताते है कि यह लोग कर्मचारियों को व्यवस्था की जिम्मेदारी से खुद ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जांच कर रहे विभाग द्वारा दी जाने वाली जानकारी में अब अप्रैल में आए सैंपल की मार्च में रिपो िर्टंग कर भेज दिया गया है। लिहाजा कोरोना मरीजों का डाटा जुटाने के साथ-साथ कई अन्य अव्यवस्थाओं से गड़बड़ियां हो रही है।
केजीएमयू स्थित लैब में प्रतिदिन दो- तीन सौ तक सैंपल की जांच हो रही है। यहां माइक्रोबायोलॉजी विभाग की बीएसएल थ्री लैब में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से सैंपल आते हैं। केजीएमयू प्रशासन लगातार दावा करते रहा है कि 24 घंटे लैब में कलेक्शन से लेकर टेस्टिंग व रिपोर्टिंग का दावा किया गया है। बताते है कि जिम्मेदार वरिष्ठ डाक्टर लैब का महत्वपूर्ण कार्य भी कार्य कर्मचा िरयों व जू िनयर डॉक्टर के भरोसे छोड़ रहे हैं, आलम यह है कि रिपो िर्टंग में लगातार लापरवाही हो रही है। ऐसे में विभिन्न जनपदों के सीएमओ के अलावा राजधानी के अस्पतालों के िच िकत्सा अधीक्षकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां चार अप्रैल को सीतापुर से जांच के लिए सैंपल आए। इसमें आठ मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
वहीं केजीएमयू की लैब से मरीजों की रिपोर्टिंग तीन मार्च में की गई। बताया जाता है कि लैब से वरिष्ठ डॉक्टर गायब रहते हैं, कर्मचारी महामारी की रिपोर्टिग में लापरवाही कर रहे हैं। अगर रिपोर्ट में लापरवाही ने नमूनों में बॉलीवुड सिंगर क िनका की रिपोर्ट में उम्र व से लेकर गम्भीर गड़बड़िया की गयी। रिपोर्ट में पॉजिटिव मरीज बलरामपुर अस्पताल में भर्ती बताये गये,लेकिन वहां मरीज तलाशे नही ंमिले। लापरवाही का आलम यह था कि बिना नमूना पहुंचे ही एक पॉजिटिव मरीज फैजाबाद रोड निजी अस्पताल में भर्ती बता दिया। आज ही सिविल अस्पताल में मरीज न होने पर भी चार मरीज पॉजिटिव बताकर भर्ती भी बता दिया गया। केजीएमयू के प्रवक्ता डा. सुधीर का कहना है कि रिपोर्टिंग में सावधानी बरती जा रही है। यदि कहीं पर गड़बड़ी हो रही है, उसमें सुधार किया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.