लखनऊ. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत कार्यालयों व चिकित्सालयों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तृतीय श्रेणी (समूह ग) के पद पर पदोन्नति हेतु 24 जुलाई 2018 से 28 जुलाई 2018 तक आयोजित टंकण परीक्षा में मुख्य चिकित्साधिकारी, कुशीनगर के अधीन उत्तीर्ण अभ्यर्थी सत्येन्द्र कुमार मिश्र, कुक के संबंध में शिकायते प्राप्त हुई थी कि इनको टंकण का ज्ञान नहीं है या तो इनके स्थान पर अन्य व्यक्ति द्वारा टंकण परीक्षा दी गयी है .इनकी उत्तर पुस्तिका बदल दी गयी है।
प्रश्नगत शिकायती प्रकरण की जाॅच दो सदस्यीय जाॅच समिति डा.डीके चैधरी, अपर निदेशक (प्रशासन) एवं डा. हरिचरण सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, कुशीनगर से कराये जाने पर श्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र, कुक, अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, कुशीनगर का प्रश्नगत परीक्षा में सम्मिलित होना नहीं पाया गया, बल्कि इनके नाम से किसी अन्य व्यक्ति द्वारा परीक्षा दी गयी है। यह जानकारी निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा. पूजा पाण्डेय ने आज यहां दी।
डा. पाण्डेय ने बताया कि प्राप्त जाॅच आख्या पर कार्यवाही करते हुये प्रश्नगत प्रकरण में एफआईआर कराये जाने के निर्देश दे दिये गये हैं। प्रकरण में मुख्य चिकित्साधिकारी, कुशीनगर के अधीन कुक, सत्येन्द्र कुमार मिश्र की प्रथम दृष्टया संलिप्तता के दृष्टिगत इनको निलम्बित करने एवं इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश संबंधित को दे दिये गये हैं एवं 28 जुलाई, 2018 को वीरांगना अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय, लखनऊ के सभागार में आयोजित टंकण परीक्षा में परीक्षा संचालन कार्य हेतु केन्द्र पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों का भी स्पष्टीकरण प्राप्त किया जा रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.