लखनऊ 18 जुलाई 2017: लखनऊ के मशहूर ज्वैलर्स लाला जुगल किशोर ज्वेलर्स ने रूबी के साथ कॉकटेल इयररिंग्स का कलेक्शन पेश किया है जिसे डिजाइन किया है ज्वैलरी डिजाइनर तान्या रस्तोगी ने जोकि अवध की शैली के आभूषणों को देश-विदेश में प्रचलित करते हुए इस संस्कृति को आगे बढ़ा रही हैं.
Advertisement
तान्या रस्तोगी ने इन डिजाइन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कॉकटेल इयररिंग्स के कलेक्शन का हर डिजाइन अपने में उत्कृष्ट है. आकर्षक मास्टर पीस 18 कैरेट सोने से निर्मित हैं. ब्लैक पॉलिश टोन इसे और डिजाइनर और मॉडल लुक प्रदान करता है. इसमें रूबी का प्रयोग अधिक हुआ है जिस में हीरे का काम इसे और खूबसूरत बनाता है. मैं समझती हूं कि कॉकटेल इयररिंग्स युवाओं को खास पसंद आएंगे.