‘नाम शबाना’ में दिखेगा तापसी पन्नू का एक्शन पैक अवतार

0
859

नाम शबाना फिल्म में एक्शन पैक अवतार में तापसी पन्नू दिखने वाली है।  दर्शको की उत्सुहुकता इस फिल्म के प्रति और भी बढ़ गयी है । इन्टरनेट में नाम शबाना सिझल नाम का विडियो रिलीज किया है । जिसमे तापसी का अंडर कवर एजेंट बनने के लिए ली गयी ट्रेनिंग की झलक दिखी ।  विडियो में तापसी पन्नू का एक्शन से भरी परफोर्मस की एक झलक हम सब ने देखि। बड़ी बड़ी बिल्डिंग के ऊपर से छलांग लगाना, गुंडों से लड़ना इस प्रकार की एक्शन तापसी करते हुए हमें नज़र आ रही है, फिल्म में तापसी का यह अवतार दर्शको के होश उड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Advertisement

अब नाम शबाना से तापसी एक्शन स्टंट्स की और उचाईयों  पर लेके जाने के लिए तैयार है –

सन २०१६ की सुपरहिट फिल्म बेबी का पहला भाग नाम शबाना फिल्म में देखने को मिलेगा। जो नीरज पांडे निर्देशन कर रहे और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे । बेबी फिल्म में तापसी पन्नू की परफोर्मन्स की बहुत प्रशंसा हुई थी और अब नाम शबाना से तापसी एक्शन स्टंट्स की और उच्चाईयों पर लेके जाने के लिए तैयार है। ‘बेबी’ भारत में हुए आतंकी हमले में भारत को बचाने के लिए काम करने वाली अंडर कवर एजेंट के ग्रुप की कहानी थी । बेबी फिल्म को समिक्षंक और दर्शको ने बहुत ही सरहाया थ। और अब तापसी ‘नाम शबाना’ में अपने अंडर कवर एजेंट के किरदार के लिए पूरी तरह से तैयार है, पर एक नए मिशन को लेके । तापसी पन्नू ‘पिंक’ में अपने बेहतर परफोर्मन्स के बाद अब ‘नाम शबाना’ में अपनी एक्शन पैक परफोर्मन्स दिखाके दर्शको की प्रशंसा बटोरने के लिए तैयार है ।

कुछ ही समय पहले ‘नाम शबाना’ का पोस्टर अभिनेता अक्षय कुमार ने किया जिसके बाद लोगो में इस फिल्म को लेके काफी उत्सुहुकता बढ़ गयी है । १० फरवरी २०१७ को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा साथ ही में अक्षय कुमार की नई फिल्म जोली LLB-2 के फिल्म के साथ भी दिखाया जाएगा ।

Previous articleकेजीएमयू में विदेशी तकनीक से होगी स्पाइनल सर्जरी
Next articleआधा दर्जन दुकानों में लाखों की चोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here