ट्रामा सेेंटर में मरीज की मौत पर हंगामा

0
758
Corpse

बीती रात डॉक्टर की लापरवाही के चलते 12 साल की बच्ची की मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि मरीज को दो दिन से डाक्टर देखने नहीं आए थे। हालत ग भीर पर ग भीर होती गयी लेकिन डाक्टरों ने एक बार भी मरीज को देखना जरूरी नहीं समझा नहीं समझा डाक्टर अगर मरीज की हालत को लेकर लापरवाही नहीं करते तो बच्ची बच जाती।

Advertisement

सीतापुर निवासी मोहनी मौर्या को 15 मई को पीलिया के चलते भर्ती किया गया था। मोहनी की मौसी छाया शर्मा ने बताया कि भर्ती करने के बाद से एक बार भी डाक्टर देखने नहीं आए। भर्ती करते वक्त डाक्टर ने बच्ची का देखा था उसके बाद हम जब जब डाक्टर के आने की बात करते तब हमको नर्स डाट कर भगा देती। बस ग्लूकोज चढ़ता रहा और मोहनी की मौत हो गयी।

जब तीमारदार नर्स से मोहनी की ग भीर हालत के बारे में बताते तो वह उसको कंपोज का इंजेक्शन लगाकर चली जाती, जिसकी वजह से मरीज सो जाता। यह प्रक्रिया पूरे दो दिन चलती रही और आखिरकार मरीज की मौत हो गई।

मोहनी मौर्या के बारे मे पता लगाया जा रहा है। डाक्टरो ने लापरवाही की होगी तो कार्यवाही की जाएगी।

Previous articleवर्किंग टाइम में डाक्टरों का बीपी हाई : आईएमए
Next articleएयरटेल ने विभिन्न हाइ स्पीड ब्राॅडबैंड प्लांस में 100 प्रतिशत तक अधिक डेटा की पेशकश की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here