लखनऊ। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ने राजधानी के दो गांवों को गोद लिया है। ग्राम पंचायत कसमंडी कला के अंर्तगत अाने वाले गांव कसमंडी कला व हाफिज खेड़ा गांव को गोद लिया है। यहां पर पल्मोनरी क्रिटकल केयर मेडिसिन विभाग गांव में जाकर लोगों को जागरूक करेगा। ताकि टीबी की बीमारी पकड़ में आ सके।
केजीएमयू के कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं कुलपति ले. जन. डा. विपिन पुरी के मार्ग दर्शन से ग्राम पंचायत कसमंडी कला के अंतर्गत आने वाले गांव कसमंडी कला व हाफिज खेड़ा, मलिहाबाद के ग्राम प्रधान श्रीमती रिंकू साहू पत्नी संजय साहू की सहमति से गांवों को गोद लिया गया। यह भी सहमति बनी कि उनके अंतर्गत आने वाले अन्य गांवों को गोद लेने की प्रक्रिया पूरी की गयी।
इसके बाद पल्मोनरी क्रिटकल केयर मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डाक्टर गांवों में जाकर लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करेगा। उनको टीबी के लक्षण की जानकारी देगा, जिससे लोग लक्षणों के आधार पर अपनी जांच करा सके आैर टीबी बीमारी पकड़ में आ सके। इसके साथ ही डाक्टरों की टीम टीबी से बचाव की जानकारी भी देगा।