न्यूज। भारत को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त राष्ट्र बनाने में मदद के लिए विश्व बैंक 40 करोड़ डॉलर का ऋण देगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में नौ राज्यों के इसके तहत टीबी उन्मूलन कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। इस संबंध में भारत सरकार और विश्व बैंक ने गुरूवार को यहां एक करार पर हस्ताक्षर किये। इस कार्यक्रम के तहत टीबी की जांच व बेहतर इलाज के लिए डॉयगोनेस्टिक क्षमता में सुधार आदि पर जोर दिया जायेगा।
इस संबंध में हुये करार पर भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव समीर कुमार खरे और विश्व बैंक की ओर से देश में उसके कार्यवाहक कंट्री निदेशक शंकर लाल ने हस्ताक्षर किये। बताते चले कि भारत में टीबी के खात्मे के लिए तेजी से अभियान चल रहा है। लोगों को जागरूक करने के साथ ही टीबी खोजी अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके तहत मरीजों की पहचान करके उनका इलाज भी किया जा रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.