लखनऊ। लाटूश रोड स्थित शिवाजी मार्ग पर ऑस्कर योग साईं कृपा केंद्र सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्री श्री गणेश पूजा महोत्सव 2022 का भव्य आयोजन हो रहा है। महोत्सव की खास बात है कि गौ रक्षा का संकल्प भी भक्तों को दिलाया जा रहा है।
महोत्सव में छठे दिन सोमवार को गणपति महाराज का श्रृंगार करने के बाद आरती का आयोजन किया गया। इसके रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया।
रुद्राभिषेक में गणेश शंकर पवार, श्वेता पवार जय जय राम गोपाल दिक्षित, अंकुर अग्रवाल शामिल हुए शाम को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजक सुमन पंवार ने बताया ऑस्कर योग केंद्र समय-समय पर सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किया करता है.
अगले चरण में भक्तों नव्या ,सौम्या ने सहस्त्रनाम पाठ किया। इसके बाद सभी आरती में भाग लिया। शाम को धुनुची नृत्य बंगाली ढोल पर भक्तों ने किया। इसके अलावा शाम को हुई महाआरती सभी भक्तों ने भाग लिया।