लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेडियोथेरेपी विभाग में कैंसर पीड़ित मरीज की बेटी से छेड़छाड़ के मामले में आरोप रेजीडेंट डाक्टर को निलम्बित कर दिया गया है। घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। इसके अलावा रेजीडेंट डाक्टर के साथ घटना के वक्त मौजूद संविदा वार्ड ब्वाय को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त करने का आदेश देते हुए प्राक्टर ने भर्ती करने वाली एजेंसी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा दिया है।
बताते चले कि मंगलवार की रात में रेडियोथेरेपी विभाग के वार्ड में भर्ती कैंसर पीडि़त मरीज की बेटी से रेजीडेंट डाक्टर विजय अरोड़ा तथा संविदा कर्मी वार्ड ब्वाय पंकज अवस्थी ने शराब के नशे में वार्ड में आकर भर्ती मरीज तीमारदार बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसका बेटी ने विरोध करने पर डाक्टर ने वार्ड में आकर गाली गलौज तक की थी। इसके बाद वार्ड में हंगामा मच गया था। किसी तरह तैनात नर्सिंग स्टाफ व अन्य रेजीडेंट डाक्टरों ने मामले को सम्हालते हुए हंगामा शांत किया था। इसके बाद दूसरे वरिष्ठ डाक्टरों को घटना की जानकारी भी दे दी थी। इसके बाद घटना पर केजीएमयू प्राक्टर डा. आर एस कुशवाहा ने विभाग प्रमुख से जानकारी मांगी थी। वहां से रिपोर्ट मिलने के अलावा पीडि़ता का शिकायती पत्र व ड¬ूटी पर तैनात कर्मचारियों का पत्र मिल गया।
इसके आधार पर कुलपति व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद रेजीडेंट डा. विजय अरोरा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। इसके साथ ही जांच कमेटी का गठन कर दिया गया। कमेटी में डा. सुनीता तिवारी, डा. अनूप वर्मा, डा.बीके ओझा के अलावा डा. सुजाता देव भी शामिल है। इसके अलावा संविदा पर वार्ड ब्वाय को तत्काल मुक्त करते हुए केजीएमयू परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यही नहीं भविष्य में किसी भी एजेंसी द्वारा विभाग व कार्य स्थल पर नहीं रखने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ उसको भर्ती करने वाली लायलटेक मैनेजमेंट सर्विस प्रा. लिमिटेड पर 25000हजारु का जुर्माना भी लगा दिया है। लिखित स्पष्टीकरण अनिवार्य रुप से देने के लिए कहा गया है। यह भी तीन दिन के भीतर जमा करने का निर्देश दिया गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.