गोसाईंगंज। अर्जुनगंज में सोमवार कुछ शरारती तत्वों की वजह से अचानक लगी आग से पांच दुकानों का सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बाद पहुची फायर ब्रिगेड करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पा सकी। जानकारी के मुताबिक अर्जुनगंज बाजार में चंदर यादव की झोपडी में चाय की दुकान है। सोमवार देर रात उनके झोपड़े में अचानक आग लग गई। पास पड़ोस के लोगो ने उसे बुझाया।
Advertisement
देर रात कुछ शरारती तत्वों ने कुछ दूर स्थित मंशाराम की मुगफली की दुकान, शाबीर की गन्ने व फल जूस के दुकान, विश्वनाथ के झोपडी कार्यालय में आग लगा दी। इस घटना में शाबीर की जूस निकलने वाली मशीन, इंजन, व जनरेटर भी जल गया। आस पास के लोगो ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाबी मिल सकी।