लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आज तीसरा लाइव लिवर सफलता पूर्वक प्रत्यारोपण कर लिया गया। मैक्स हास्पिटल साकेत नयी दिल्ली के विशेषज्ञ डाक्टरों के सहयोग से सर्जिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग के विशेषज्ञों ने लाइव लिवर प्रत्यारोपण किया। तीसरा लिवर प्रत्यारोपण होने वाला मरीज लखनऊ का ही है लिवर सिरोसिस बीमारी के साथ कैंसर की बीमारी से भी पीडि़त था।
बताते चले कि सर्जिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग अब तक दो लिवर प्रत्यारोपण सफलता पूर्वक कर चुका है। तीसरे लिवर प्रत्यारोपण में लखनऊ निवासी मरीज (48) जब जांच के लिए सर्जिक ल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग में आया तो यहंा पर जांच में लिवर सिरोसिस के साथ ही कैंसर की भी पुष्टि हुई। इन परिस्थितियों के कारण उसका लिवर को जल्द ही प्रत्यारोपण करना आवश्यक था। परिजनों में जांच के बाद 21 वर्षीय छोटे बेटे ने लिवरदान करने का निर्णय लिया। लिवर प्रत्यारोपण में मैक्स हास्पिटल के डा. सुभाष गुप्ता की टीम में डा. राजेश डे, डा. शालीन अग्रवाल व एक अन्य सर्जन शामिल थे।
इनके साथ सर्जिकल गैस्ट्रो इंट्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डा. अभिजीत चंद्रा के साथ डा. डा. विशाल गुप्ता, डा. विवेक गुप्ता, डा. प्रदीप जोशी एनेस्थिसिया विभाग से डा. जीपी सिंह , डा. अनीता मलिक, डा. मोहम्मद परवेज, रेडियोलॉजी विभाग से डा. नीरा कोहली,डा. मनोज, डा. अनित परिहार , ब्लड ट्रांसफ्यूजन डा. तूलिका चंद्रा, माइक्रोबायोलॉजी विभाग से डा. प्रशांत, डा. शीतल वर्मा के अलावा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस एन शंखवार ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। डा. अभिजीत चंद्रा ने बताया कि लिवर प्रत्यारोपण करने में लगभग 14 घंटे का समय लगा है। केजीएमयू प्रशासन का दावा है कि यहां पर लिवर प्रत्यारोपण कराने में लगभग सात से आठ लाख का खर्च आ रहा है। प्रत्यारोपण के बाद लिवर दाता व प्राप्तकर्ता दोनों ही स्वस्थ है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.