तेलागंना से हार्ट वेलनेस से एमओयू

0
731

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय और हार्ट फुलनेस इंस्टीट्यूट, रंगारेड्डी (तेलांगना) के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। इस एमओयू के तहत आधुनिक चिकित्सा शिक्षा के साथ मेडिटेशन व व्यवहारिक जानकारी लेंगे। इसके अलावा दोनों संस्थानों की फैकल्टी एवं छात्र-छात्राएं आपसी लाभ एवं एक-दूसरे संस्थानों की उन्नति हेतु सेवाओं का आदान-प्रदान करेंगे।

Advertisement

हार्ट फुलनेस इंस्टीट्यूट की फैकल्टी ने नर्सिंग व पैरामेडिकल छात्रों को मेडिटेशन व रिलैक्शेन की जानकारी भी दी। आज इस एमओयू पर केजीएमयू के कुलपति प्रो एमएलबी भटट् एवं एसोसिएट डायरेक्टर, हार्ट फुलनेस इंस्टीट्यूट डॉ. मनीष कुलकर्णी ने हस्ताक्षर कर इस समझौते को अपनी स्वीकृति प्रदान की। एमओयू के बारे में जानकारी देते हुए एसोसिएट डायरेक्टर, हार्ट फुलनेस इंस्टीट्यूट डॉ. मनीष कुलकर्णी ने कहा कि एमओयू के तहत हार्ट फुलनेस पर प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा इस विषय पर दोनों संस्थानों द्वारा अन्य संस्थानों जैसे विश्वविद्यालय, कॉरपोरेट हाउसेस, स्कूल एवं कॉलेजों में भी शिक्षण एवं प्रशिक्षण क्रियाएं संपादित की जाएंगी, जिससे की दोनों संस्थानों के साथ-साथ अन्य संस्थानों के कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हो सकें। इस अवसर पर केजीएमयू की ओर से डीन, छात्र कल्याण डॉ जीपी सिंह, डीन, रिसर्च सेल डॉ. आरके गर्ग, नेत्र विभाग के डॉ. सिद्धार्थ अग्रवाल एवं कॉमन इक्यूप्मेंट विभाग के उपेन्द्र सिंह भदौरिया तथा हार्ट फुलनेस इंस्टीट्यूट, रंगारेड्डी (तेलांगना) की ओर से यूएस बाजपेयी एवं श्रीमती शालिनी मेहरोत्रा उपस्थित रहीं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleखतरनाक संक्रमण से निपटने के लिए केजीएमयू ने विदेशी कंपनी से किया एमओयू
Next articleपुलिस की तत्परता से और गोताखोरो की मदद से युवती की बची जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here